जगदलपुर

दिनदहाड़े सोने-चांदी की कर रहा था चोरी, लोगों ने मचाया हंगामा, नगदी समेत गिरफ्तार

Crime News : चोरी के एक आरोपी को नगदी और जेवरात के साथ पकड़ने पुलिस कामयाब हुई है।

जगदलपुरNov 21, 2023 / 01:01 pm

Kanakdurga jha

दिनदहाड़े सोने-चांदी की कर रहा था चोरी

जगदलपुर। Crime News : चोरी के एक आरोपी को नगदी और जेवरात के साथ पकड़ने पुलिस कामयाब हुई है। घर अंदर घुसकर नगदी रकम, सोने का मंगलसुत्र, चांदी का पायल, दो मोबाईल चोरी कर ले गया था। मामले में पीड़ित ने दरभा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया था। आरोपी के कब्जे से करीब 25 हजार 745 रुपए बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक 18 नवंबर की रात 2 बजे ग्राम नेगानार नाकापारा महादेव कश्यप अपने घर में सोया हुआ था, तभी चोर दबे पैर चुपचाप उनके घर से निकल रहा था।
यह भी पढ़ें

चुनाव के बाद कामकाज आया पटरी पर, 150 अधिकारी अब तक अनुपस्थित



जिसे देखकर वह चिल्लाया तो चोर बाहर निकल कर भागने लगा। आवाज़ सुनकर उनका बेटा शंकर उठा और चोर के पीछे भागा। उसने चोर को पकड़ लिया था, लेकिन शंकर के हाथ में दांत से काट कर छुडाकर वह भाग गया। जब घर वापस आकर देखा तो आलमारी में रखे 20 हजार रुपए, एक सोने का मंगलसुत्र, एक जोड़ी चांदी का पायल, दो मोबाईल और आधार कार्ड कीमती 48 रुपए चोर ने चोरी कर लिया था।
यह भी पढ़ें

Weather Update : छत्तीसगढ़ में ठंड की कड़कदार एंट्री… यहां बन रहा सिस्टम, IMD ने जारी की ताजा भविष्यवाणी



थाना प्रभारी दरभा केसरीचंद साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरु किया गया और निसानदेही पर चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसका नाम गोपाल है, जो बीजापुर का रहने वाला है। वर्तमान में अटल आवास हाउसिंग बोर्ड कालोनी में ही रहता है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Jagdalpur / दिनदहाड़े सोने-चांदी की कर रहा था चोरी, लोगों ने मचाया हंगामा, नगदी समेत गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.