17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शबरी नदी उफान पर, टापू में तब्दील सुकमा

जिले में बाढ़ के हालात... लगातार बढ़ रहा जलस्तर जिला मुख्यालय से लगभग सभी ग्राम पंचायतों का संपर्क टूट चुका है, प्रशासन अमला अलर्ट है, और जहां भी लोग फंसे हैं उन्हें रेस्क्यू करके निकाला जा रहा

2 min read
Google source verification
बोट के सहारे गांव के लोगों को रेस्क्यू कर निकालते सेना की टीम

बोट के सहारे गांव के लोगों को रेस्क्यू कर निकालते सेना की टीम

सुकमा . सुकमा जिले में शबरी नदी उफान पर है, जिसकी वजह से अब पूरा इलाका टापू में तब्दील हो चुका है, सुकमा जिला मुख्यालय से लगभग सभी ग्राम पंचायतों का संपर्क टूट चुका है, प्रशासन अमला अलर्ट है, और जहां भी लोग फंसे हैं उन्हें रेस्क्यू करके निकाला जा रहा है। इधर संभाग मुख्यालय से जोड़ने वाली सुकमा 6 किमी दूर जगदलपुर मार्ग में गीदम नाला व पुलिस लाइन के आगे सड़क में पानी भर जाने से नेशनल हाईवे 30 बंद हो गया है। सुकमा से जगदलपुर जाने के लिए दंतेवाड़ा से होते हुए मार्ग खुला था।
सुकमा में लगातार हो रही बरसात से शबरी नदी का जल स्तर बढ़ने से नगर पालिका सुकमा को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग में जल भराव की स्थिति निर्मित हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में सुकमा- जगदलपुर मार्ग जिला मुख्यालय से 6 किमी दूर साई मंदिर के समीप जल भराव से क्षेत्र में मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। जहां पर मार्ग के दोनों छोर में फंसे लोगों को नाव के सहारे इस पार से उस पार पहुंचाया गया। इधर में झापरा पुल से करीब 5 फीट ऊपर से शबरी नदी का पानी जाने की वजह से सुकमा सम्पर्क मलकानगिरी ओडिसा कट चुका था। इसमें मुख्यत: सुकमा-मलकानगिरी मार्ग पर झापरा पुल, सुकमा-जगदलपुर मार्ग पर गीदमनाला, कोण्टा मार्ग पर दुब्बाटोटा पुल, गादीरास-जीरमपाल मार्ग पर पुल में जल स्तर वृद्धि होने के कारण आवागमन अवरूद्ध हुआ है। कलेक्टर हरिस एस ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जल भराव की स्थिति तथा सुरक्षा एवं राहत व्यवस्था का संज्ञान लिया। उन्होंने झापरा पुल, गीदमनाला, गादीरास-जीरमपाल पुल का अवलोकन किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी सुकमा प्रीति दुर्गम भी मौजूद थी।
राजस्व, पुलिस, नगर सेनानी एवं जनपद स्तर के अधिकारी अलर्ट मोड पर
कलेक्टर ने बताया कि राजस्व, पुलिस, नगर सेनानी एवं जनपद स्तर के अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आपात स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए समस्त आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने झापरा पुल के अवलोकन के दौरान सीमावर्ती राज्य ओड़िसा के संबंधित अधिकारियों से सतत् सम्पर्क बनाए रखने के निर्देश एसडीएम को दिए। उन्होंने जल भराव वाले क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में रेस्क्यू बोट की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 गीदमनाला के समीप जल भराव क्षेत्र में बड़ी नाव की व्यवस्था करने को कहा, जिससे आमजन को सुविधापूर्ण व सुरक्षित ढंग से पार कराया जा सके। सुरक्षा के मद्देनजर जलमग्न क्षेत्रों के दोनो ओर पर्याप्त दूरी पर रस्सा या बेरिकेट के माध्यम से मार्ग को बंद करने को कहा। इसके साथ ही सभी स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल व नगर सेनानी के जावानों को तैनात करने निर्देशित किया।