जगदलपुर

CG Election: चुनाव से ठीक पहले पार्षदों को दिए गए 6-6 लाख रुपए, सरकार ने जारी की राशि

CG Election: सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने 14 नगर निगमों के पार्षदों के लिए 21 करोड़ 96 लाख रुपए जारी किए हैं..

जगदलपुरDec 12, 2024 / 12:44 pm

चंदू निर्मलकर

CG Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तारीख की घोषणा इसी महीने हो सकती है। अभी आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होना बाकी है। इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने पार्षदों को 6-6 लाख रुपए दिए गए। सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने 14 नगर निगमों के पार्षदों के लिए 21 करोड़ 96 लाख रुपए जारी किए हैं।

CG Election: सभी पार्षदों के लिए निधि जारी की

बता दें कि प्रदेश के 166 नगरीय निकायों के पार्षदों के लिए 66 करोड़ 6 लाख रुपए की पार्षद निधि जारी कर दी है। सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने 14 नगर निगमों के पार्षदों के लिए 21 करोड़ 96 लाख रुपए जारी किए हैं। जगदलपुर के 48 वार्ड के पार्षदों को भी चुनाव से ठीक पहले पार्षद निधि की राशि दी गई है।
यह भी पढ़ें

CG Election: कोई भी उम्मीदवार एक साथ दो वार्डों से नहीं लड़ सकता पार्षद चुनाव, आयोग की गाइडलाइन जारी…

डिप्टी सीएम अरुण साव ने नगरीय निकायों को इस निधि का उपयोग पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ करने को कहा है। साथ ही सभी कार्यों का क्रियान्वयन वार्डों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पार्षदों की अनुशंसा से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पार्षद निधि से कराए जाने वाले सभी कार्यों में गुणवत्ता और समय-सीमा सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

वार्डों का आरक्षण 16 को, महापौर का 20 को

सूत्र बता रहे हैं कि वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया 16 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। वहीं महापौर के आरक्षण के लिए अलग दिन तय किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में इसी दिन महापौर का आरक्षण होगा। पहले कहा जा रहा था कि वार्डों के आरक्षण के साथ महापौर का आरक्षण होगा लेकिन अभी ऐसा होता नहीं दिख रहा है। नगर पालिका और नगर पंचायत में भी अध्यक्ष का आरक्षण 20 को ही होने की बात कही जा रही है।

Hindi News / Jagdalpur / CG Election: चुनाव से ठीक पहले पार्षदों को दिए गए 6-6 लाख रुपए, सरकार ने जारी की राशि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.