जगदलपुर

Road Accident: तेज रफ्तार ऑटो को पीछे से वाहन ने मार दी टक्कर, भड़-भड़ाकर गिरे सवारी, टूटे हाथ-पैर

Road Accident: एक अज्ञात टिप्पर ने ऑटो को मारी टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार पांच लोगों को चोट आई हैं।

जगदलपुरApr 20, 2024 / 01:56 pm

Kanakdurga jha

Jagdalpur Road Accident: एक अज्ञात टिप्पर ने ऑटो को मारी टक्कर मार दी। जिससे ऑटो क्रमांक सीजी 05 टी 0334 में सवार पांच लोगों को चोट आई हैं। जानकारी के मुताबिक ऑटो बहीगाव मेले से सवारी लेकर वही की ओर आ रहा था। तभी यह घटना घटित हुई।
यह भी पढ़ें

Train Alert: इतने दिनों तक नहीं चलेगी बस्तर की दो स्पेशल ट्रेनें, यहां हुआ बड़ा ब्लॉक

बताया जा रहा है कि, ऑटो में सवार घसनीनबाई चक्रधारी का पैर टूट गया है जिसे जैसे तैसे कर बहीगाँव हॉस्पिटल पहुँचाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। लेकिन वहाँ समय पर 108 उपलब्ध नही होने के कारण मरीज को परिजनों ने एक निजी वाहन में मरीज को हायर सेंटर लेकर जाना पड़ा।

Hindi News / Jagdalpur / Road Accident: तेज रफ्तार ऑटो को पीछे से वाहन ने मार दी टक्कर, भड़-भड़ाकर गिरे सवारी, टूटे हाथ-पैर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.