बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी ग्रामीण समीपस्थ ग्राम कोलेंग में साप्ताहिक बाजार आ रहे थे। जो वहां से महज 10 किमी की दूरी पर है। मिनी ट्रक कोलेंग बाजार से 5 किमी पहले घाटी पर एक अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर गहरी घाटी के नीचे चला गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पास ही सीआरपीएफ कैंप से जवानों की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतकों और घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। जेसीबी वाहन की मदद से वाहन में दबे ग्रामीणों को निकाला गया। इसके बाद अन्य वाहन घायलों को इलाज के लिए मेकाज पहुंचाया गया। वहीं मृतकों के शव को पास्टमार्टम के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़ें
CG Road Accident: ट्रक और बस में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में दर्जन भर यात्री हुए घायल, देखें VIDEO
टक्कर के बाद काफी दूर गिरे ग्रामीण
बताया जा रहा है कि, ये सारे ग्रामीण चांदामेटा के हैं जो बाजार करने के लिए ट्रक 407 में कोलेंगे गांव आए हुए थे। इसी दौरान टर्निंग पाॅइंट में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक में सवार ग्रामीण काफी दूर तक गिर गए। वहीं 3 महिला और एक पुरूष को गंभीर चोट आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक में सवार करीब 20 से 25 लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे 108 की मदद से सभी ग्रामीणों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।