Railway News: नहीं चलेगी जगदलपुर-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप ने बताया कि 29 दिसंबर को राउरकेला से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या (18107) राउरकेला-
जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 29 दिसंबर को ही जगदलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या (18108) जगदलपुर-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस नहीं चलेगी।
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में होने वाले विकास कार्य को देखते हुए पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके तहत नेताजी सुभाष इतवारी और टाटानगर-इतवारी ट्रेन को 29 दिसंबर को रद्द रखा जायेगा।
28 दिसंबर को होगा ट्रेन डायवर्ट
Railway News: राउरकेला-जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस, राउरकेला-झारसुगोड़ा-राउरकेला मेमू, विशाखापट्टनम-बनारस एक्सप्रेस और बनारस-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को 29 और 30 दिसंबर को रद्द रखा जायेगा।
(chhattisgarh news) 28 को डायवर्टेड रूट से चलेगी यह ट्रेन योगनगरी ऋषिकेष-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन को 28 दिसंबर को डायवर्ट किया गया है। यह ट्रेन झारसुगोड़ा रोड संबलपुर सिटी तारचेर रोड कटक से होकर चलेगी।