जगदलपुर

Railway News: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! 29 दिसंबर को रद्द रहेंगी ये ट्रेने, देखें लिस्ट…

Railway News: राउरकेला-जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस, राउरकेला-झारसुगोड़ा-राउरकेला मेमू, विशाखापट्टनम-बनारस एक्सप्रेस और बनारस-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को 29 और 30 दिसंबर को रद्द रखा जायेगा।

जगदलपुरDec 25, 2024 / 03:32 pm

Laxmi Vishwakarma

Railway News

Railway News: दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत राउरकेला-झारसुगुड़ा खंड में कंशबहल-राजगांगपुर-सागर-गारपोश स्टेशनों पर सुरक्षा संबंधी विकास कार्यों का काम किया जाएगा। इसके चलते एक दिन के लिए राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Railway News: नहीं चलेगी जगदलपुर-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप ने बताया कि 29 दिसंबर को राउरकेला से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या (18107) राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 29 दिसंबर को ही जगदलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या (18108) जगदलपुर-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस नहीं चलेगी।
यह भी पढ़ें

Bilaspur Railway News: खुशखबरी! इस लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेनें, सुरक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण, बोले – अनुमति मिलने के बाद बढ़ेगी गति….

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में होने वाले विकास कार्य को देखते हुए पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके तहत नेताजी सुभाष इतवारी और टाटानगर-इतवारी ट्रेन को 29 दिसंबर को रद्द रखा जायेगा।

28 दिसंबर को होगा ट्रेन डायवर्ट

Railway News: राउरकेला-जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस, राउरकेला-झारसुगोड़ा-राउरकेला मेमू, विशाखापट्टनम-बनारस एक्सप्रेस और बनारस-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को 29 और 30 दिसंबर को रद्द रखा जायेगा। (chhattisgarh news) 28 को डायवर्टेड रूट से चलेगी यह ट्रेन योगनगरी ऋषिकेष-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन को 28 दिसंबर को डायवर्ट किया गया है। यह ट्रेन झारसुगोड़ा रोड संबलपुर सिटी तारचेर रोड कटक से होकर चलेगी।

Hindi News / Jagdalpur / Railway News: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! 29 दिसंबर को रद्द रहेंगी ये ट्रेने, देखें लिस्ट…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.