जगदलपुर

Railway: रेल मंडल की बैठक में सांसद नाराज, कहा- बस्तर सिर्फ खनिज परिवहन के लिए नहीं..

Railway: रेल परिवहन को लेकर बस्तर के अलग-अलग शहरों में रहने वालों को ट्रेन कि कनेक्टिविटी मिलनी चाहिए। धमतरी-जगदलपुर रेल लाइन में सुधार हो, दुर्ग-जगदलपुर रेल सेवा जल्द शुरू करें। रेल मंडल की बैठक में सांसद नाराज हुए और बोले कि बस्तर सिर्फ खनिज परिवहन के लिए नहीं है।

जगदलपुरSep 12, 2024 / 01:52 pm

Laxmi Vishwakarma

Railway: रायपुर रेल मंडल की बैठक में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने रेल सेवा को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने बुधवार को सांसदों की हुई बैठक में साफ कहा कि रेलवे बस्तर को सिर्फ खनिज परिवहन की नजर से न देखें। बस्तर में यात्री ट्रेन की सुविधा बढ़ानी होगी। उन्होंने कहा कि रेलवे दुर्ग-जगदलपुर रेल सेवा जल्द से जल्द शुरू करे और धमतरी से जगदलपुर तक रेल लाइन में सुधार करवाए।

Railway: सांसद कश्यप ने प्रोजेक्ट पर भी जताई नाराजगी

सांसद कश्यप ने कहा कि बस्तर को अलग-अलग शहरों से जोडऩे के लिए रेलवे को हर संभव प्रयास करना चाहिए था जो उन्होंने अब तक नहीं किया है। उन्होंने कहा कि रेलवे के प्रोजेक्ट ऐसे ना रह जाए कि सिर्फ खनिज परिवहन ही हो। (Railway) बस्तर के अलग-अलग शहरों में रहने वालों को ट्रेन कि कनेक्टिविटी मिलनी चाहिए। सालों से धीमी चल रहे प्रोजेक्ट पर भी उन्होंने नाराजगी जताई है।

रेल व्यवस्था में सुधार और विकास को लेकर थी बैठक

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि रेल सुविधाएं कैसे सुविधाजनक और समय पर पहुंचें। रेलवे अधिकारियों की ओर से सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि संसद सदस्यों और जोन मंडल अधिकारियों के बीच यह 18वीं वार्षिक बैठक थी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जनता से जुड़े सुझावों और समस्याओं का समाधान निकालना है। (Railway) रेलवे विकास के लिए आवश्यक प्रस्तावों को तैयार कर आगे भेजा जाएगा, ताकि भविष्य में रेल सुविधाओं में और सुधार हो।
यह भी पढ़ें

Bastar Dussehra 2024: पाट जात्रा के साथ 77 दिनों का ऐतिहासिक बस्तर दशहरा विधान शुरू, 616 साल पुरानी है परंपरा

इन मुद्दों पर भी की गई गहन चर्चा

बैठक में रेलवे के विकास के विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के सुधार के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सभी सांसदों ने ट्रेने के लगातार रद्द होने और ट्रेनों के लेट चलने को लेकर नाराजगी व्यक्त की। बैठक के दौरान रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग सांसद विजय बघेल, बस्तर सांसद महेश कश्यप, कांकेर सांसद भोजराज नाग, राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन ने अपने-अपने सांसदीय क्षेत्रों के लिए मांगें रखी।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ​भी दिया बड़ा बयान

Railway: रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ट्रेनों की लेटलतीफी दूर करने और कैंसिल ट्रेनों को जल्द से जल्द पुन: बहाल करने कहा, जिससे यात्रियों को परेशानी न हो। रायपुर रेल मंडल में बुधवार को सांसदों की एक बैठक आयोजित की थी। (Railway) इसमें रेल व्यवस्था और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को लेकर रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले संसदीय क्षेत्रों के सांसद और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेलवे अधिकारियों के बीच डीआरएम कार्यालय में बैठक संपन्न हुई।

Hindi News / Jagdalpur / Railway: रेल मंडल की बैठक में सांसद नाराज, कहा- बस्तर सिर्फ खनिज परिवहन के लिए नहीं..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.