जगदलपुर

CM साय का बड़ा तोहफा! अब पुलिसकर्मी किसी भी बैंक में खुलवा सकते हैं सैलरी एकाउंट, जानिए कैसे?

Jagdalpur News: सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है। पुलिसकर्मियों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा देने के लिए राज्य सरकार ने 8 प्रमुख बैंकों के साथ पुलिस सैलरी पैकेज के तहत समझौता (एमओयू) किया है।

जगदलपुरDec 09, 2024 / 02:59 pm

Khyati Parihar

CG News: पुलिस के अफसर और कर्मचारी अपना सैलरी अकाउंट 8 बैंकों में से किसी भी एक बैंक में खोल सकते हैं। इसके लिए कोई बाध्यता या शुल्क नहीं लिया जाएगा। पुलिस महकमे ने सैलरी अकाउंट के लिए 8 बैंकों से एग्रीमेंट कर लिया है।
इन बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और आईडीबीआई बैंक शामिल हैं। सैलरी अकाउंट खोलने के लिए 8 बैंकों के विकल्प का आशय ये है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपनी सुविधा से सैलरी अकाउंट इन आठ में से किसी भी एक बैंक में खोल सकेगा। इससे पुलिस परिवारों की आवश्यकताएं पूरा करने में आसानी होगी।
यह भी पढ़ें

Korba Murder Case: पहले साथ बैठकर पी शराब, फिर गला घोंटकर दंपति को उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी वजह

सभी बैंकों से प्राप्त प्रस्ताव पुलिस इकाइयों को भेजे जाएंगे। पुलिस महकमे में सामान्य मृत्यु के मामलों में 1 लाख से 10 लाख रुपए तक बीमा राशि, दुर्घटना में मृत्यु के मामलों में 10 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक की सहायता, स्थायी विकलांगता के मामलों में 30 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक की सहायता और आंशिक विकलांगता के लिए 22.5 लाख से 1 करोड़ तक की बीमा राशि को ट्रांसफर करने में आसानी होगी।
जिस बैंक में सैलरी अकाउंट होगा, वहां से बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए 4 लाख से 20 लाख रुपए तक और कन्या विवाह के लिए 5 लाख से 10 लाख तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। नक्सल हिंसा में शहीद होने वाले पुलिस कर्मियों के परिवारों के लिए 10 लाख से 50 लाख रुपए तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

Hindi News / Jagdalpur / CM साय का बड़ा तोहफा! अब पुलिसकर्मी किसी भी बैंक में खुलवा सकते हैं सैलरी एकाउंट, जानिए कैसे?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.