इन बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और आईडीबीआई बैंक शामिल हैं। सैलरी अकाउंट खोलने के लिए 8 बैंकों के विकल्प का आशय ये है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपनी सुविधा से सैलरी अकाउंट इन आठ में से किसी भी एक बैंक में खोल सकेगा। इससे पुलिस परिवारों की आवश्यकताएं पूरा करने में आसानी होगी।
यह भी पढ़ें
Korba Murder Case: पहले साथ बैठकर पी शराब, फिर गला घोंटकर दंपति को उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी वजह
सभी बैंकों से प्राप्त प्रस्ताव पुलिस इकाइयों को भेजे जाएंगे। पुलिस महकमे में सामान्य मृत्यु के मामलों में 1 लाख से 10 लाख रुपए तक बीमा राशि, दुर्घटना में मृत्यु के मामलों में 10 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक की सहायता, स्थायी विकलांगता के मामलों में 30 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक की सहायता और आंशिक विकलांगता के लिए 22.5 लाख से 1 करोड़ तक की बीमा राशि को ट्रांसफर करने में आसानी होगी। जिस बैंक में सैलरी अकाउंट होगा, वहां से बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए 4 लाख से 20 लाख रुपए तक और कन्या विवाह के लिए 5 लाख से 10 लाख तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। नक्सल हिंसा में शहीद होने वाले पुलिस कर्मियों के परिवारों के लिए 10 लाख से 50 लाख रुपए तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।