जवानों पर सीधे फायरिंग कर दी
मिली जानकारी के मुताबिक, कोंडागांव जिले के मर्दापाल थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके तुमड़ीवाल जो चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र से लगा हुआ है। उपचुनाव के मद्देनजर जिला बल व डीआरजी की पार्टी सर्चिंग पर निकली थी। तभी घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर सीधी फायरिंग कर दी। जवानों ने भी अपना मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर फायरिंग शुरू कर दी है।
जवान नक्सलियों पर भारी पड़ रहे हैं
नक्सलियों की तरफ से शुरू हुई इस फायरिंग में अभी तक जवानों की तरफ से किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई है। बताया जा रहा है जवानों की संख्या अधिक होने से जवान नक्सलियों पर भारी पड़ रहे हैं। फायरिंग अभी भी जारी बताई जा रह रही है।