यह भी पढ़ें
Rajnath Singh Live in CG: पाकिस्तान भी पहले भारत को आंख दिखाती, PM मोदी ने किया करिश्मा की…दहाड़ उठे राजनाथ सिंह
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर प्रहार किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि “लाखों लोग कोरोने के कारण मरे। हर प्रदेश से गरीब लोग घर वापस लौटे… दिल्ली(केंद्र) की सरकार ने कोई मदद नहीं की, किसी की भी मदद नहीं की। पूरा का पूरा फायदा 2-3 अरबपतियों को दे देते हैं… हिंदुस्तान में 22 लोग हैं जिनके पास उतना ही धन है जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानी लोगों के पास है… पीएम मोदी 24 घंटा इन 22-25 लोगों की मदद करते रहते हैं।” आगे राहुल गांधी ने कहा, “हिंदुस्तान के सब बेरोज़गार युवाओं को सरकार ये अधिकार देगी कि एक साल के लिए निजी कंपनी में, PSUs में, सरकारी कार्यालयों में हिंदुस्तान के बेरोज़गार युवाओं को एक साल की नौकरी मिलेगी जिसमें उनका प्रशिक्षण होगा और 1 साल में उनके बैंक अकाउंट में 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। अगर उन्होंने अच्छा काम किया तो उन्हीं संस्थाओं में उन्हें पक्की नौकरी मिलेगी…”