जगदलपुर

PM Awas Yojana : हितग्राहियों को हुआ लाखों का मुनाफा, इतने गरीब परिवारों को मिला घर… आप भी जल्दी से करें आवेदन

PM Awas Yojana : पीएम आवास हितग्राही हेमकुमारी और सुरेखा साहू के घर का सपना अब जल्द पूरा होगा।

जगदलपुरFeb 17, 2024 / 01:27 pm

Kanakdurga jha

PM Awas Yojana : पीएम आवास हितग्राही हेमकुमारी और सुरेखा साहू के घर का सपना अब जल्द पूरा होगा। लंबे समय से अटकी पीएम आवास की राशि के चलते यह परिवार अधूरे घर में रहने को मजबूर था। लेकिन अब उनके घर बनाने का काम जल्द शुरू हो जाएगा। क्योंकि निगम आयुक्त से शिकायत के बाद उन्होंने 24 घंटे के अंदर ही राशि उनके खातो में पहुंचा दी है।
यह भी पढ़ें

कांग्रेसी अध्यक्ष के खिलाफ 19 सदस्यों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव, भ्रष्टाचार का लगा अरोप



दरअसल साथ निगम आयुक्त हरेश मंडावी आवास निरीक्षण के दौरान वीर सावरकर वार्ड पहुंचे थे। यहां महिला हितग्राही हेमकुमारी और सुरेखा साहू ने बताया मकान की अंतिम किश्त की राशि नहीं मिली है। जिसकी वजह से मकान कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है। इस पर हितग्राहियों की समस्या का तत्काल समाधान करते हुए 24 घंटे में ही आयुक्त के निर्देश के बाद हितग्रहीयों के खातों में राशि ट्रांसफर कर दी गई।
यह भी पढ़ें

9 साल के मासूम की हत्या पर ग्रामिणों ने जताया आक्रोश, पड़ोसी ने जंगल में ले जाकर की थी हत्या



निरीक्षण करने पहुंचे आयुक्त

पीएम आवास योजना अंतर्गत गुरुवार को आयुक्त हरेश मंडावी ने शहर के वीर सावरकर एवं भगत सिंह वार्ड का निरीक्षण किया। आयुक्त ने वार्ड में स्वीकृत डीपीआर में बहुत दिनों से रुके हुए कार्य तथा बंद आवासो को जल्द प्रारंभ करने के लिए और विभिन्न फाउंडेशन, लिंटल एवं रूफ स्तर के कार्यों का निरीक्षण कर जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Jagdalpur / PM Awas Yojana : हितग्राहियों को हुआ लाखों का मुनाफा, इतने गरीब परिवारों को मिला घर… आप भी जल्दी से करें आवेदन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.