जगदलपुर

PM Awas Yojana: पीएम आवास दिलाने मांग रहे हैं कमीशन, पीड़िता ने कलेक्टर से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

PM Awas Yojana: सरपंच व सचिव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मृतक लाभार्थी के परिजनों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने घूस लेकर दिया है।

जगदलपुरDec 06, 2024 / 02:26 pm

Laxmi Vishwakarma

PM Awas Yojana: बकावंड ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत राजनगर के एक ग्रामीण का प्रधानमंत्री आवास शासन द्वारा स्वीकृत हो गया था। इसी दौरान लाभार्थी की मौत हो गई। पंचायत के सरपंच और सचिव ने मृतक लाभार्थी के परिजनों प्रधानमंत्री आवास देने के बजाय पंच को दे दिया गया।
मृतक की बहू ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई पीएम आवास दिलाने की मांग की है। कलेक्टोरेट में पहुंची सरिता ने बताया कि उनके ससुर मगडूराम को प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र पाते हुए उसका चयन किया गया था। अचानक उसके ससुर की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

PM Awas Yojana: त्यौहार के सीजन में खुशियां हुई दोगुनी, ग्रामीणों को मिला PM आवास योजना का लाभ, देखें तस्वीरें

PM Awas Yojana: इसकी जानकारी मिलने के बाद सरपंच और सचिव ने उसके परिवार को अपात्र बताते हुए गांव की रहने वाली एक महिला दुलारी को प्रधानमंत्री आवास योजना में चयन करे हुए आवास का आबंटन उसके नाम कर दिया। (Chhattisgarh News) जबकि स्वं. मंगडूरम की वारिसान बहू सरिता को दिया जाना था।
सरिता ने सरपंच व सचिव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने घूस लेकर दिया है। सरपंच मोहनलाल भारती गोल-मोल जवाब दे रहा है। महिला ने बताया कि पहली किस्त पंच दुलारी के खाता में जमा कर दी गई है।

Hindi News / Jagdalpur / PM Awas Yojana: पीएम आवास दिलाने मांग रहे हैं कमीशन, पीड़िता ने कलेक्टर से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.