scriptगंगामुंडा तालाब में गंदगी का ढेर, पानी में लगातार बढ़ रहा बदबू… दलपत सागर की तरह सफाई अभियान चलाने की जरूरत | Piles of dirt in Gangamunda pond, foul smell continuously increasing | Patrika News
जगदलपुर

गंगामुंडा तालाब में गंदगी का ढेर, पानी में लगातार बढ़ रहा बदबू… दलपत सागर की तरह सफाई अभियान चलाने की जरूरत

Gangamunda Pond : एक तरफ प्रशासन ऐतिहासिक दलपत सागर तालाब के लिये करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है, वहीं गंगामुंडा तालाब उपेक्षा के चलते बदहाली के कगार पर है। हालत यह है कि अब यह तालाब आसपास के लोगों के उपयोग के लायक भी नहीं रह गया है।

जगदलपुरOct 09, 2023 / 07:59 am

Kanakdurga jha

दलपत सागर की तरह सफाई अभियान चलाने की जरूरत

दलपत सागर की तरह सफाई अभियान चलाने की जरूरत

जगदलपुर। Gangamunda Pond : एक तरफ प्रशासन ऐतिहासिक दलपत सागर तालाब के लिये करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है, वहीं गंगामुंडा तालाब उपेक्षा के चलते बदहाली के कगार पर है। हालत यह है कि अब यह तालाब आसपास के लोगों के उपयोग के लायक भी नहीं रह गया है। पूरे तालाब में जलकुंभी और कुड़ा-कचरा का साम्राज्य है।देखने पर तालाब लुप्त नजर आता है। यही हालत रहा तो आने वाले समय में यह तालाब पूरी तरह से विलुप्त हो जायेगा और इसकी शुरूआत हो चुकी है। वर्तमान समय में इस तालाब का पानी पूरी तरह दूषित हो चुका है।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : 40 साल बाद पुष्पा डालेगी वोट, इस वजह से अब तक नहीं दिया था मतदान, जानिए कैसे हुआ ये बदलाव

पानी से होने लगा एलर्जी

गंगामुंडा तालाब में नियमित साफ सफाई का आभाव और पूजा होने के बाद विसर्जन करने वाले फल-फूल,चुनरी आदि के सड़न से तालाब का पानी लगातार खराब होते जा रहा है। इस तालाब में जलकुंभी और कई जंगली पौधों से कीड़े और अन्य विषैले जी जंतुओ का खतरा बढ़ गया है। इस तालाब में कई बार बच्चों व अन्य लोगों द्वारा स्नान किये जाने से शरीर में एलर्जी की शिकायत मिल रही है।
यह भी पढ़ें : CG Politics : केंद्र सरकार पर जमकर बरसे दीपक बैज, बोले – भाजपा जबरिया श्रेय लेने की कोशिश में..

तालाब में क्रियाकर्म करना मजबूरी

गंगामुंडा तालाब में मृत्यु के बाद किये जाने वाला क्रियाक्रम अब मजबूरी हो गया है। इस दौरान तालाब में शुद्ध होकर निकलने की जगह इनफेक्शन की डर से अब लोगों को पानी अपने शरीर में गंगा जल कि तरह छिड़कना पड़ता है । हालत यह है कि अब यह तालाब जानवरों के डूबने के लायक भी नहीं रह गया है।
यह भी पढ़ें : Mahadev Satta App : ईडी ने जब्त किए दस्तावेजों को खंगाला, हिरासत में लिए 5 लोगों से की पूछताछ.. अब बैंक ट्रांजेक्शन की जांच होगी

सौदर्यीकरण कार्य का पता नहीं

तालाब को सरोवर घरोहर योजना के तहत करोड़ो रूपये खर्च कर सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया था। इसके तहत तालाब के चारों ओर स्ट्रीट लाइट व घाटों का मरम्मत कर को टाइल्स लगाया गया था, लेकिन अब इस तालाब की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति के लिये इस तालाब में करोड़ो फूंक दिये और सरकारी पैसा का दूरूपयोग किया।

Hindi News / Jagdalpur / गंगामुंडा तालाब में गंदगी का ढेर, पानी में लगातार बढ़ रहा बदबू… दलपत सागर की तरह सफाई अभियान चलाने की जरूरत

ट्रेंडिंग वीडियो