Patrika Raksha Kavach Abhiyan: ऐसे बनाया ठगी का शिकार
कुछ दिनों बाद एयरटेल सेटअप बॉक्स लगाने का ऑफर कॉल आया जिसमें कम कीमत पर सेटअप बॉक्स लगवाने का ऑफर दिया गया। इसमें कॉलर अपना पता दिल्ली का बताया और कहा कि एयरटेल का सेटअप बॉक्स लगाकर सभी मनपंसद चैनल देखने के पैसे कम लगेंगे। कम रुपए में सेटअप बॉक्स लगाने का झांसा देकर ठगी करने पैसा लगाने कहा गया जिसके बाद एयरटेल का ऑफिस आने की बात कहने पर फोन कट हो गया।कहा धन्यवाद पत्रिका
शहर के 5वीं बटालियन कांगोली में रहने वाली शिक्षिका परिवर्तित नाम नीलम सोरी ने अपने साथ हुई आप बीती को बताते हुए कहा कि वह पत्रिका का शुक्रगुजार है जिनके द्वारा समय समय पर साइबर ठगी से संबंधित खबरे चलाते हुए सायबर ठगों के द्वारा अपनाए जाने वाले तरीकों की जानकारी दी और इससे बचने के उपाय बताए। (Chhattisgarh News) यही वजह है कि वह साइबर ठगों के बातों में नहीं आई और साइबर ठगी के शिकार होने से बच गई। यह भी पढ़ें
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: सोशल मीडिया रिलेटेड क्राइम के बारे में जानें…
जानबूझकर करते हैं फोन कॉल
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: शिक्षिका नीलम सोरी ने बताया कि ठगी के कई मामले में साइबर ठग बहुत ही चालाकी से उनकी नंबर जुटाया। ठगों के फोन कॉल आने के दौरान उनके बैंक एकाउन्ट में काफी रकम जमा था जिसे वह मकान खरीदने के लिए रखे थे। साइबर ठग उनके बैंक का डिटेल पहले से ही देख रखे थे, शायद यही वजह है कि उन्हें साइबर ठग बार बार फोने कर अपने झांसे में लेने की कोशिश करते रहे। बाद में उसने अपने जमा रकम से मकान खरीदने के लिए पैसे निकाल लिए जिसके बाद उन्हें फोन कॉल आने बंद हो गए।