पिता पहले ही छोड़ चुके हैं साथ, मां के कैंसर के इलाज के लिए गरीबी से लड़ाई लड़ रहा है कैलाश
यहां से गुजरते वक्त डीआरडीओ की वाहन चालक उनकी मदद के लिए उतरे। डॉयल 112 को मदद के लिए फोन लगाकर इंतजार कर रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार हुंडई कार को हाथ दिखाकर उन्होंने रोकने की। रूकने के बजाए चालक ने वाहन को घायल युवक के बगल से निकालने की कोशिश की। इस दरमियान घायल एक युवक कार में फंस गया।
शर्मनाक: गुरूजी ने छात्रा से कहा- तू चुप चाप कल कालेज आ और मेरी हो जा नहीं तो कर दूंगा फेल
घबराकर कार चालक रोकने के बजाए कार दौड़ा दी। इधर घायल उसी में घिसटता चला गया। पुलिस कोआर्डिनेट सेंटर के सामने युवक कार से अलग होकर गिर पड़ा। इस दौरान कुछ लोग कार चालक का पीछा कर उसे रोकने लगे,लेकिन वह जान बचाकर फरार हो गया। इधर मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसका शव पीएम के लिए शव गृह में रखवाया है।
बेड के नीचे छुपा हुआ था वो, पति ने देख लिया तो पत्नी ने सुनाई बेबसी की दास्तान
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
आरोपी कार चालक की पहचान करने पुलिस पेट्रोल पंप व मार्ग में मौजूद दुकानों ेकी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि किसी तरह से कार नंबर के जरिए आरोपी कार चालक तक पहुंचा जा सके। हादसे के बाद मौके पर फोरेसिंक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंचकर सबूत इकटïठा करने में लगी है।
घायल युवक मेकॉज में भर्ती
मृतक के साथ सडक़ हादसे में घायल एक अन्य युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। जिसकी हालत भी गंभीर बनी है। फिलहाल बेहोशी की वजह से पुलिस उससे पूछताछ करना मुनासिब न समते हुए होश में आने का इंतजार कर रही है। सोमवार की सुबह घायल युवक से पूछताछ के बाद मृतक की पहचान हो पाएगी।