यह भी पढ़ें : Durga Puja 2023 : पंचमी पर माता का विशेष श्रृंगार, गंज मंडी में पहली बार नवरात्र में मेला जैसा माहौल स्टील श्रमिक यूनियन इंटक महासचिव विनयेंद्र नाथ मैथ्यू ने कहा कि 3 अक्टूबर को पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा नगरनार स्टील प्लांट को देश और बस्तर की जनता को समर्पित किया था। उनके बयान को दरकिनार करते हुए केन्द्र सरकार इस प्लांट के विनिवेशिकरण की प्रक्रिया को तेज करती जा रही है। इसका विरोध जताते गुरुवार को दो घटे से भी अधिक समय तक इन मजदूर संगठनों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी की और अधिशासी निदेशक प्रवीण कुमार को ज्ञापन सौपा। उनसे कहा है कि हम स्टील प्लांट के बोली दाताओं को प्लांट के अंदर आ कर विजिट कराए जाने विरोध करते हैं। ऐसे किसी भी कदम से प्रबंधन हमें अवगत कराए।
यह भी पढ़ें : कार्ड बदलकर एटीएम से निकाल लिए 32 हजार रुपए, दूसरी बार हुई घटना यह रहे मौजूद इस दौरान संयुक्त इस्पात मजदूर संघठन नगरनार के कार्यवाहक अध्यक्ष बलीराम नाग, सचिव महेन्द्र जॉन, स्टील श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष मनदास कश्यप, सचिव विन्येन्द्र नाथ मेथ्यू समेत भारी संख्या में यूनियन के पदाधिकारी महिला कर्मचारी और सगंठन के सदस्य मौजूद थे।