यह भी पढ़ें : बेखौफ गुंडे-बदमाश… तलवार से काटा बर्थडे केक, वायरल हो रहा ये VIDEO घटना की जानकारी देते हुए एसडीओपी केशलूर एश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा इलाके में नर कंकाल देखे जाने की सूचना दी। इस आधार पर पुलिस फोरेंसिक की टीम के साथ मौके पर पहुंची और कंकाल को बोरे में भरकर मेकाज भेज दिया। करीब एक वर्ष पुराने इस नर कंकाल को माता रूक्मणी आश्रम के कर्मचारियों द्वारा देखा गया था।
यह भी पढ़ें : श्रम विभाग में योजनाओं के नाम पर 14 लाख की ठगी का खुलासा, मास्टरमाइंड सलाखों के पीछे.. करीब दो वर्ष पूर्व बने आश्रम की गोशाला के दीवार के पास नर कंकाल पाया गया है। इस खबर के बाद एसएसपी निवेदिता पॉल भी मौके का मुआयना किया। घटना स्थल पर मिले साक्ष्य के मुताबिक कंकाल किसी पुरूष का बताया जा रहा है जिसकी शिनाख्त के लिये पुलिस की टीम जुट गई है। इसके अलावा पुलिस एक वर्ष के दौरान गुमशुदा अथवा घर से गायब लोगों की लिस्ट खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि उक्त कंकाल की गुत्थी जल्द ही सुलझा ली जायेगी।