जगदलपुर

वर्ष 2020 में बस्तर के हौसले होंगे इस्पाती

3 मीलियन टन उत्पादन क्षमता के साथ शुरू होगा एनएमडीसी प्लांट, 95 फीसदी काम पूरा, कुछ मेजर प्रोजेक्ट पर छह महीने और लगेंगे, देश के सबसे बड़े ब्लास्ट फर्नेस के साथ एनएमडीसी शुरू करेगा उत्पादन

जगदलपुरJan 01, 2020 / 11:31 am

Badal Dewangan

वर्ष 2020 में बस्तर के हौसले होंगे इस्पाती

जगदलपुर. लौह अयस्क की सप्लाई के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध बस्तर को साल २०२० में एनएमडीसी के नगरनार प्लांट के रूप में सबसे बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जुलाई २०२० में उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। इस प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता ३ मीलियन टन होगी। इस प्लांट में देश का सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस काम करेगा। भिलाई इस्पात संयंत्र के बाद नगरनार प्लांट छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक प्लांट बन जाएगा।

कुख्यात बस्तर को ऑद्योगिक विकास के नजरिए से भी देखा जाएगा
इस प्लांट के साथ ही बस्तर में और भी कई सहायक उद्योगों की स्थापना का रास्ता खुलेगा। एनएमडीसी का नगरनार प्लांट बस्तर के लोगों की तकदीर बदलने वाला होगा। यहां की लोगों की उम्मीदें इस प्लांट से जुड़ी हुई है। प्लांट की शुरुआत के साथ ही बस्तर की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। माओवाद के लिए देश में कुख्यात बस्तर को ऑद्योगिक विकास के नजरिए से भी देखा जाएगा। कुल जमा बस्तर के हौसले इस साल इस्पाती नजर आते हैं।

आर्सेलर मित्तल निप्पॉन भेजेगा आयरन-ओर
किरंदुल से विशाखापटनम तक 290 किमी लंबी पाइपलाइन के जरिए अब आर्सेलर मित्तल निप्पॉन आयरन ओर भेजेगी। नए साल में इस नई कंपनी के आने से खनन के क्षेत्र में बस्तर को अलग औद्योगिक पहचान मिलेगी। अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी हमारी ख्याति बढ़ेगी।

Hindi News / Jagdalpur / वर्ष 2020 में बस्तर के हौसले होंगे इस्पाती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.