यह भी पढ़ें
नक्सलगढ़ का युवा बना टीम इंडिया का मैनेजर, पत्रिका इंटरव्यू में बताया कैसे पाई सफलता
The Collective Bastar: बस्तर के युवाओं को मिलेगा नया मंच
द कलेक्टिव बस्तर The Collective Bastarकी शुुरुआत करने वाले युवा जीत सिंह आर्या, सौरभ मोतीवाला, तमन्ना जैन, अनुराग जोश, निशा नागवंशी, निशा बोथरा अलग-अलग क्षेत्र में स्थापित नाम हैं। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में खास काम किया है और अब वे अपने काम का दायरा ऐसे लोगों तक ले जाना चाहते हैं जिन्हें उसकी जरूरत है। इन युवाओं की सोच है कि बस्तर के युवाओं को ऐसा मंच दें जहां वे खुद को खास बना सकें। द कलेक्टिव बस्तर ने पिछले दिनों अपने पहले कार्यक्रम के जरिए ही बताया कि उनकी सोच क्या है। पाथ फाइंडर इवेंट का आयोजन किया। इसके जरिए उन्होंने युवाओं को बताया कि उन्होंने भविष्य में क्या और कैसे करना चाहिए। साथ ही युवाओं के उन सवालों का जवाब भी दिया गया जिनमें वे अक्सर फंसे होते हैं।
बस्तर में इवेंट पाथ फाइंडर की प्लानिंग
इस आयोजन के बाद अब कलेक्टिव बस्तर (The Collective Bastar)की टीम ने आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम करते हुए जमीन पर उतरकर काम करने की प्लानिंग की है। द कलेक्टिव बस्तर का आइडिया कहां से आया पूछे जाने पर टीम के जीत सिंह आर्या बताते हैं कि टीम के सभी छह युवा किसी ना किसी तरह से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं तो एक दिन सभी ने सोचा क्यों ना खुद जो कर रहें हैं उसे बस्तर के हर युवा तक पहुंचाया जाए। क्यों ना बस्तर की भलाई के लिए, आदिवासियों के उत्थान के लिए कुछ किया जाए। साथ ही पहला उद्देश्य यह था कि बस्तर में पॉजिटिविटी लाते हुए यहां की नकारात्मक छवि को बदला जाए। इसी सोच के साथ पहले इवेंट पाथ फाइंडर की प्लानिंग की गई और पहला ही इवेंट सफल रहा।
यह भी पढ़ें
नक्सली गढ़ की अब ऐसी बदलेगी तस्वीर, पढ़ें पूरी खबर जानें कैसे
इन क्षेत्रों में करने वाले हैं काम
The Collective Bastar: द कलेक्टिव बस्तर की सोच है कि समूचे बस्तर में पॉजिटिविटी लाई जाए। इसके लिए अलग-अलग क्षेत्र में काम करते हुए युवाओं को प्रमोट किया जाए उन्हें ट्रेंड किया जाए। करियर गाइडेंस, लोकल स्टार्ट अप, लोकल इम्पलायमेंट इंक्रीज के अलावा ट्राइबल वेलफेयर, ट्रेवल, टूरिज्म एंड हॉस्पिटिलिटी, आर्ट, क्राफ्ट, म्यूजिक, इनोवेशन एंड सस्टेनबिलिटी पर काम करने वाले हैं। द कलेक्टिव बस्तर(The Collective Bastar) जैसी पहल बस्तर में पहली बार की गई है। बस्तर के युवाओं के लिए काम करते हुए यहां की छवि बदलने की सोच पहली बार सामने आई है। टीम के सदस्य सौरभ मोतीवाला वर्ल्ड बैंक से जुड़े हुए हैं, वे सॉल्यूशन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर काम कर रहे हैं।
वहीं जीत आर्या टूरिज्म एंड हॉस्पिटिलिटी एक्सपर्ट हैं। तमन्ना जैन विजुअल आर्ट, अनुराग जोश म्यूजिक, निशा नागवंशी ट्राइबल वेलफेयर, निशा बोथरा हैंडीक्राफ्ट पर काम कर रही हैं।