गृहमंत्री शाह की यात्रा के विरोध में नक्सलियों ने मचाया उत्पात
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित दो दिवसीय बस्तर प्रवास को देखते हुए नक्सलियों ने उनकी यात्रा का विरोध शुरू कर दिया है बुधवार की रात नक्सलियों ने बैलाडीला क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया और कई गाड़ियों में आगजनी भी की. इस दौरान नक्सलियों ने गृहमंत्री की यात्रा के विरोध में पर्चे भी फेंके.
गृहमंत्री अमित शाह CRPF का स्थापना दिवस मनाने दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर आ रहे है इससे बैखलाए नक्सली हिंसा पर उतर आए हैं
बचेली. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के एक दिन पूर्व नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के किरन्दुल और बचेली में जमकर उत्पात माचाय । बुधवार की देर रात बड़ी संख्या में नक्सलियों ने किरंदुल खंबा नम्बर 443 के पास पंहुचकर किरन्दुल-कोत्तावालसा रेल लाइन दोहरीकरण में लगी मशीनों में आगजनी की जिसमे 1 पोकलेन पूरी तरह जलकर खाक हो गई वहीं दो ड्रिल मशीनों को नक्सलियों ने आगजनी की,इससे मशीनों में आंशिक रूप से क्षति पहुंची है, कुछ हिस्सा ही जला है इधर बचेली के अंतिम छोर में नक्सलियों ने एक ट्रक में भी आगजनी की और बड़ी संख्या में पर्चे भी फेंके । दंक्षिण बस्तर जोनल ब्यूरो माओवादी संगठन द्वारा डाले गए पर्चो में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आलोचना करते हुए दौरे का बहिष्कार करने की अपील की गई है । इसके साथ बस्तर में चल रही पुलिसिया का कार्यवाई का भी विरोध किया है । गृहमंत्री के दौरे को लेकर राज्य की खुफिया एजेंसियों ने नक्सलियों द्वारा वारदात की आशंका जताई गई थी। NMDC के इलाके में नक्सलियों द्वारा की गई इस हरकत से पुलिस भी सकते में है
बताया जा रहा है कि बचेली में देर रात आगजनी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर नक्सलियों ने फायरिंग की पुलिस की तरफ से हुई जवाबी फायर में नक्सली भाग खड़े हुए । रात को ही पुलिस ने जली हुई ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है । और इलाके में सर्चिंग तेज़ कर दी गई है ।
लंबे अरसे के बाद नक्सली फिर से इलाके में सक्रिय होकर वारदात को अंजाम दे रहे है इससे लोगो मे दहशत का माहौल है ।
Hindi News / Jagdalpur / गृहमंत्री शाह की यात्रा के विरोध में नक्सलियों ने मचाया उत्पात