यह भी पढ़ें
CM Oath Ceremony : विष्णुदेव साय के शपथ लेते ही दीए की रोशनी से जगमगा उठेगा जशपुर
बता दें कि नक्सली प्रति वर्ष 2 से 8 दिसम्बर तक पीएलजीए सप्ताह मनाते हैं। इस वर्ष यह आयोजन अबूझमाड के जंगलों में हुआ है। बताया जाता है कि इस आयोजन में बडी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए थे। नक्सलियों ने एक वीडियो और बयान भी जारी किया है, जिसमे उन्होनें पूंजीवादी व्यवस्था का विरोध करते हुए कहा है कि अमरीका सहित पूंजीवादी देश लगातार विश्व में कब्जा कर गरीब देशों को अपना गुलाम बनाना चाहते हैं। नक्सलियों नें अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का पुतला भी फूंका ।
यह भी पढ़ें
CG Elephant Terror : नहीं थम रहा जिले में हाथियों का आतंक, 9 किसानो की फसल को रौंदा, मची अफरा-तफरी
26 जवानों की हत्या, 35 को घायल करने का दावा नक्सलियों ने दावा किया है कि इस वर्ष अलग अलग वारदातों में उन्होने 26 जवानों की हत्या की है तथा 35 जवान घायल हुए हैं। मुखबिरों में 7,गोपनीय सैनिक 3,भाजपा नेता एक और एक आरएसएस नेता की हत्या की है । 10 अलग अलग स्थानों पर आगजनी की बात भी स्वीकारी है।