जगदलपुर

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़, जवानों ने ताबड़तोड़ फायरिंग से 5 माओवादी को मार गिराया, 3 महिला भी शामिल

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबल के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

जगदलपुरOct 22, 2024 / 08:37 am

Khyati Parihar

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा पर सोमवार को सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया है। गढ़चिरौली इलाके में हुए इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल की सी 60 कमांडो की 22 यूनिट व क्वाट की दो यूनिट शामिल थीं।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि कोपरशी तालुक के भामरागढ़ में नक्सलियों का जमावाड़ा है। इसे लेकर पुलिस की संयुक्त पार्टी रवाना की गई थी। सर्चिंग टीम जब मौके पर पहुंची तो नक्सलियों ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया। फोर्स ने भी पोजीशन लेकर जवाबी कार्रवाई की। दो घंटे तक लगातार चली गोलीबारी के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। इसके बाद वहां की तलाशी ली गई। मौके से पांच शव मिले। घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं।

नहीं हुई नक्सलियों की शिनाख्त

फिलहाल मारे गए पांचों नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव में खलल पैदा करने नक्सली अपनी सक्रियता बढ़ाने यहां जुटे हुए थे। वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: 1 करोड़ की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, बड़ी वारदातों को दे चुकी है अंजाम… 4 राज्यों में थी वांटेड

3 अक्टूबर को हुआ था बड़ा एनकाउंटर

नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के ही थुलथुली गांव में 3 अक्टूबर को मुठभेड़ हुई थी। इस एनकाउंटर में 38 नक्सली मारे गए थे। सभी 38 नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है। इन पर 2 करोड़ 62 लाख का इनाम घोषित था। वहीं मारे गए नक्सलियों पर 250 से ज्यादा अपराध भी दर्ज थे।
इनमें सिर्फ महिला कमांडर नीति उर्फ उर्मिला के खिलाफ ही अलग-अलग जिलों में 60 केस हैं। पुलिस-नक्सली मुठभेड़-20, कैंप अटैक-2, IED ब्लास्ट-6, आगजनी-3 केस इस तरह कई नक्सल घटनाओं में वह शामिल थी।

Hindi News / Jagdalpur / छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़, जवानों ने ताबड़तोड़ फायरिंग से 5 माओवादी को मार गिराया, 3 महिला भी शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.