जगदलपुर

Naxal Attack: CRPF के काफिले पर बड़ा नक्सली हमला, 3 जवान शहीद

Naxal Attack: छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा के पास नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों पर हमला किया है। मुठभेड़ में 3 CRPF जवान शहीद हो गए हैं, वहीं कई गंभीर रूप से घायल हैं।

जगदलपुरJun 21, 2022 / 10:17 pm

CG Desk

File Photo

Naxal Attack: बस्तर. छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा के पास एक बार फिर नक्सलियों ने बड़े घटना को अंजाम दिया है। मुठभेड़ में 3 CRPF जवान शहीद हो गए हैं, वहीं कई गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के अनुसार घटना उड़ीसा के नुवापारा की है।

100 से ज्यादा नक्सली मौके पर मौजूद
दरअसल मंगलवार दोपहर को करीब 2.30 बजे CRPF 19 बटालियन की ROP पार्टी कंबिंग गश्त में निकली हुई थी कि इस दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने उनपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। नक्सलियों ने हमले को उस वक्त अंजाम दिया जब सीआरपीएफ के जवान सड़क निर्माण कार्य में लगे लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर घात लगाकर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि मौके पर 100 से ज्यादा नक्सली मौजूद थे। इस हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की पहचान कर ली गई है। सीआरपीएफ के मुताबिक ये जवान सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) शिशुपाल सिंह, एएसआई शिवलाल और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह हैं। नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है यह अभी पता नहीं चल सका है।

राजनांदगांव में 3 हार्डकोर इनामी नक्सली ढेर
वहीं दूसरी ओर जिले के बार्डर एरिया महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा से लगे बालाघाट जिले के बहेला थाना क्षेत्र में हुई नक्सल-पुलिस की मुठभेड़ में तीन हार्डकोर इनामी नक्सली ढेर हो गए। तीन साथियों के ढेर होने के बाद शेष नक्सलियों के भी मरने की नौबत आई तो ऐसे में वे साथियों के शव को छोड़कर अपनी जान बचाने के वास्ते जंगल के रास्ते भाग खड़े हुए। बता दें, यह क्षेत्र राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ और गंडई-साल्हेवारा का जंगल इससे लगा हुआ है।

Hindi News / Jagdalpur / Naxal Attack: CRPF के काफिले पर बड़ा नक्सली हमला, 3 जवान शहीद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.