scriptनपा अपनी कमियां छुपाने सब्जीवालों को कर रहा टारगेट | Napa is targeting vegetable vendors to hide their shortcomings | Patrika News
जगदलपुर

नपा अपनी कमियां छुपाने सब्जीवालों को कर रहा टारगेट

पार्किंग की व्यवस्था करना छोड़ फुटकर दुकानदारों को धमका रहे।

जगदलपुरSep 02, 2022 / 10:03 pm

Kunj Bihari

पार्किंग की व्यवस्था करना छोड़ फुटकर दुकानदारों को धमका रहे।

पार्किंग की व्यवस्था करना छोड़ फुटकर दुकानदारों को धमका रहे।

कोण्डागांव- जिला मुख्यालय बनने के एक दशक बीतने के बाद भी अबतक नगर पालिका और न ही जिला प्रशासन ने नगर में एक भी जगह पर पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की है। जिसके चलते लोगों को खासकर तीज-त्योहारों के मौके पर खासी परेशानी झेलनी पड़ती हैं। और हरबार नगर पालिका अपनी कमिया छुपाने के लिए नगर के फूटपाथ पर सब्जी-भाजी की दुकान लगाने वाले लोगों पर कार्यवाही कर अपना खानापूर्ति तो कर लेता है, लेकिन यहां नगर की चमराई यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने में यह कोई स्थाई इलाज नहीं है। जिसके चलते एक-दो दिनों के बाद फिर वही स्थिति निर्मित होती है और फिर चमराई यातायात व्यवस्था को संभाल पाना मुश्किल ही होता है। इसके लिए समय रहते उचित प्रबंधन नपा, जिला व पुलिस प्रशासन को करना होगा तब जाकर नगर में लगतार बढ़ते यातयात के दबाव को कम किया जा सकता है। ज्ञात हो कि, जिला मुख्यालय के बीचो-बीच ही राष्ट्रीय राजमार्ग 30 गुजरती है। जिसकी वजह से शहर के बीच से छोटी-बड़ी वाहनों के साथ ही भारी-भारकम माल वाहक वाहने भी चलती रहती है, और यही दुर्घटना का कारण भी बनती है।
चार दशक बीत गए नपा की स्थापना को-
नगर पालिका की स्थापना हुए चार दशक से भी ज्यादा का समय बीत गया, लेकिन अबतक यहॉ किसी भी नगरीय सरकार ने यातायात व्यवसथा को दुरूस्त करने के लिए कोई योजना ही नहीं बनाई। जिसके चलते अब यह आम जनता के साथ ही नपा व जिला प्रशासन के लिए परेशानी का सबब भी बनने लगा है। इसके लिए जल्द ही उचित कार्ययोजना की आवश्यकता है।
कहॉ होती है दिक्कत-
0- नगर के गांधी चौक- यहॉ से सप्ताहिक बाजार के साथ ही रोजगारीपारा, बजारपारा,मरारपारा सहित जोधरापदर इलाके लोग इसी मार्ग से आवाजाही करते है।
0- बस स्टैंड के पास- नगर का यह मुख्य व्यसायिक केंद्र है, यह एनएच में होने के साथ ही यहॉ से नगर के सरगीपालपारा, डीएनके, विकासनगर, तहसीलपारा सहित अन्य वार्ड सीधे तौर पर जुडे हुए है।
0- मर्दापाल चौक- अक्सर इस चौराहे पर सड़क दुर्घटना होती-रहती है। दरअसल यहॉ पर भी पार्किंग के लिए कोई जगह नही हैं और यह चौक धीरे-धीरे का अब व्यासयिक केंद्र के रूप में भी तब्दील होता जा रहा है।
वर्सन-
0- नगर में स्थाई व अस्थाई पार्किंग के लिए जगह की तलाश की जा रही है। उम्मीद है कि, जल्द ही अस्थाई पार्किंग व्यवस्था हो जाएगी।
(दिनेश डे, प्र.सीएमओ नपा)
0- जगह तय नहीं होने की वजह से थोड़ी दिक्कत होती हो रही है, यदि नपा जगह तय कर तो दो व्यवस्था अपने आप ही संभल जाएगी।
(रोहित बंजारे, प्रभारी यातायात)

Hindi News / Jagdalpur / नपा अपनी कमियां छुपाने सब्जीवालों को कर रहा टारगेट

ट्रेंडिंग वीडियो