जगदलपुर

बस्तर की महिला आरक्षक ने किया कमाल, किक बॉक्सिंग में अब तक जीते 7 गोल्ड, जानिए नजमा की कहानी

CG Sports News : उम्र को पीछे छोड़कर बस्तर की 45 साल नजमा बानो ने वो कर दिखाया है जो किसी युवा के लिए भी आसान नहीं है।

जगदलपुरJul 10, 2023 / 01:48 pm

चंदू निर्मलकर

बस्तर की महिला आरक्षक ने किया कमाल, किक बॉक्सिंग में अब तक जीते 7 गोल्ड, जानिए नजमा की कहानी

CG Sports News : उम्र को पीछे छोड़कर बस्तर की 45 साल नजमा बानो ने वो कर दिखाया है जो किसी युवा के लिए भी आसान नहीं है। बस्तरिया बटालियन में हवलदार के रूप में पदस्थ नजमा ने बीते पांच साल में किक बॉक्सिंग में सात गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। सीआरपीएफ के बस्तर बटालियन में सेवा देते हुए वे नजमा नक्सलियों से भी लोहा लेती हैं और बचे हुए वक्त में खुद को किक बॉक्सिंग के लिए तैयार करती हैं। (chhattisgarh news) जीवन के कई मोड़ पर विपरीत परिस्थतियों का सामना करते हुए नजमा आज किक बॉक्सिंग में राज्य ही नहीं अपितु देश के लिए इंटरनेशल प्रतियोगिताओं में खेल रही हैं। (jagdalpur news) बस्तरिया बटालियन में हवलदार के पोस्ट में सेवारत नजमा की प्राथमिक शिक्षा ओडिशा के जयपुर में हुई। उन्होंने बताया कि ओड़िसा के स्कूलों में पढ़ाई के दौरान एथलेटिक्स और कुछ अन्य खेलों में भी रुचि लेती रही है। (cg jagdalpur news) यही वजह है कि पढ़ाई के दौरान भी उन्होंने कई खेलों में पदक हासिल किए।
यह भी पढ़ें

बाजार में पहुंची छत्तीसगढ़ की सबसे महंगी सब्जी, मानसूनी मौसम में बिकती है ‘बोडा ‘.. कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में पांच साल में सात गोल्ड मैडल
CG Sports News : पिछले 20 वर्षों से सीआरपीएफ में सेवाएं दे रहीं नाजिमा बानो ने बीते 5 वर्षों में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेकर किक बॉक्सिंग में सात स्वर्ण पदक हासिल किये हैं। (cg sports) जिनमें 2019 में पुणे में एक , 2022 में चेन्न्ई में दो, 2022 में ही दिल्ली में दो और 2023 में पंजाब के लुधियाना में दो स्वर्ण पदक जीतकर बस्तर का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें

PM मोदी के भाषण पर CM बघेल का तीखा पलटवार, कहा – रमन सिंह की 10 साल में संपत्ति हुई 18 करोड़, ये कैसे हुआ…

घर संभालने की जिम्मेदारी भी

CG Sports News : नजमा बानो बताती हैं कि उनके पिता का निधन लगभग 22 वर्ष पूर्व हो गया था। घर में उनके अलावा मां व चार बहनें और हैं (cg news today) जिनमें तीन की शादी हो चुकी है तथा वह खुद अविवाहित रहकर अपने घर परिवार संभालने की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहीं हैं। (sports news) नजमा का चयन अगस्त में दुबई में होने वाले इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। (cg news) जिनमें वह छत्तीसगढ़ से अकेली प्रतियोगी हैं।
पत्रिका सर्वे

Click Link : नाबालिगों को दोपहिया देना कितना उचित? हादसा होने पर ट्रैफिक पुलिस के साथ पालक भी जिम्मेदार है क्या ?

Hindi News / Jagdalpur / बस्तर की महिला आरक्षक ने किया कमाल, किक बॉक्सिंग में अब तक जीते 7 गोल्ड, जानिए नजमा की कहानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.