जगदलपुर

Nagarnar Steel Plant: RINL के सौ अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगी स्थायी नौकरी, नगरनार प्लांट में लेने की कवायद शुरू…

Nagarnar Steel Plant: नगरनार स्टील प्लांट में नौकरी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आरआईएनएल के अफसर कर्मी नगरनार में खपाए जा रहे हैं। वहीं इनका विशाखापटनम में वाक इन इंटरव्यू होगा। स्थानीय भू प्रभावितों को दरकिनार किया गया।

जगदलपुरSep 23, 2024 / 01:40 pm

Laxmi Vishwakarma

Nagarnar Steel Plant: बस्तर के सभी स्थानीय भू प्रभावितों को अभी तक नगरनार स्टील प्लांट में नौकरी नहीं मिल पाई है। वहीं एनएमडीसी प्रबंधन विशाखापटनम स्थित राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के सौ अधिकारी-कर्मचारियों को पिछले दरवाजे से नगरनार स्टील प्लांट में लेने की कवायद शुरू हो गई है।

Nagarnar Steel Plant: आरआईएनएल के सीएमडी एके बागची के नाम जारी

Nagarnar Steel Plant: इस संदर्भ में सोमवार 23 से 25 सितंबर के बीच विशाखापटनम में वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है। इस प्रस्ताव को एनएमडीसी के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। तथा सीएमडी अमिताभ मुखर्जी ने इस संबंध में 15 सितंबर 2024 को एक परिपत्र भी आरआईएनएल के सीएमडी एके बागची के नाम जारी किया है।
गौरतलब है कि एनएमडीसी के नगरनार स्टील प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार देने को लेकर बस्तरवासी और स्थानीय जनप्रतिनिधि लंबे समय से मांग करते आए हैं लेकिन इस मांग को अनसुना करते हुए प्रबंधन ने पिछले कुछ महीनों से ओडिशा, आंध्र सहित अन्य इलाकों के लोगों की भर्ती कर स्थानीय लोगों को अंगूठा दिखाया है। Nagarnar Steel Plant कुछ लोगों को नौकरी में रखा भी गया है तो भी उन्हें संविदा में रखकर उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Nagarnar Steel Plant: नगरनार स्टील प्लांट बेचने को लेकर बड़ा अपडेट, निजीकरण की चर्चा को मिला बल

घाटा के कारण बंद हुआ आरआईएनएल

इस्पात मंत्रालय के संयुक्त सचिव एस नारायणस्वामी ने 19 सितंबर 24 को सेल और एनएमडीसी के सीएमडी को पत्र लिखकर निर्देशित किया था कि आईआरएनएल का विशाखापटनम स्थित इस्पात संयंत्र के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न होने की वजह से संचालन में दिक्कत आ रही है। Nagarnar Steel Plant इसलिए वहां के अफसर कर्मियों को अपने- अपने संस्थानों में प्रतिनियुक्ति पर लेने की प्रक्रिया प्रारंभ करें। ताकि इस संस्थान को परेशानियों से उबारा जा सके।

आरआईएनएल के कर्मियों को मिलेगी स्थायी प्रतिनियुक्ति

Nagarnar Steel Plant: एनएनडीसी के सीएमडी के पत्र में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि नगरनार स्टील प्लांट में जिन लोगों को प्रतिनियुक्ति में लिया जाएगा। उन चयनितों को मूल वेतन, डीए से युक्त पैकेज मिलेगा और इसके अलावा पीएफ का अंशदान भी एनएसएल द्वारा निर्दिष्ट खातों में भेजा जाएगा। इस संदर्भ में कोई भेदभाव नहीं बरता जाएगा। उनके वर्तमान वेतन ढांचे के आधार पर उनके वेतन के सभी हिस्सों का भुगतान किया जाएगा।

Hindi News / Jagdalpur / Nagarnar Steel Plant: RINL के सौ अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगी स्थायी नौकरी, नगरनार प्लांट में लेने की कवायद शुरू…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.