यह भी पढें : सावधान ! आपकी पसंदीदा मिठाइयों में हो सकता है एल्युमीनियम, खराब कर देगा किडनी और लिवर 21 अगस्त 2023 यानी सोमवार का दिन प्लांट के लिए ऐतिहासिक रहा। इस दिन प्लांट में स्टील मेल्टिंग शॉप की कमीशनिंग सफल रही। पहली बार प्लांट में बस्तर के लोहे से स्टील का निर्माण हुआ। इसके साथ ही अब प्लांट में हाट रोल्ड क्वाइल का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा।
यह भी पढें : CG admission : इस बार गणित की क्लास में सिर्फ 1 छात्र, 79 % सीट्स रह गई खाली, डराने वाले आंकड़े प्लांट के लिए मेल्टिंग शॉप की कमीशनिंग का सफल होना बेहद जरूरी था जो कि सोमवार को सफल होते हुए इतिहास रच गया क्योंकि अब प्लांट पूरी तरह से प्रोडक्शन के लिए तैयार हो चुका है।
इससे पहले प्लांट में स्टील को मेल्ट करने की प्रक्रिया भी पूरी की गई थी। सोमवार को मेल्टिंग शॉप की कमीशनिंग सफल होने के दौरान एनएमडीसी मुख्यालय हैदराबाद से पहुंचे कंपनी के प्रभारी अध्यक्ष अमिताव मुखर्जी, निदेशक मंडल से डीके मोहंती, वी सुरेश, विनय कुमार समेत प्लांट के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।