scriptNagarnar Steel Plant : 2003 में लाल कृष्ण अडवाणी ने किया था बस्तर के लोगों से ये वादा , 20 साल बाद हुआ पूरा | Nagarnar steel plant inaugration on 21 august in jagdalpur | Patrika News
जगदलपुर

Nagarnar Steel Plant : 2003 में लाल कृष्ण अडवाणी ने किया था बस्तर के लोगों से ये वादा , 20 साल बाद हुआ पूरा

Nagarnar Steel Plant : साल 2003 में बस्तर के लोगों ने नगरनार में स्टील प्लांट की स्थापना का सपना देखा था।

जगदलपुरAug 22, 2023 / 05:26 pm

Aakash Dwivedi

Nagarnar Steel Plant : 2003  में लाल कृष्ण अडवाणी ने किया था बस्तर के लोगों से ये वादा , 21 अगस्त 2023 को पुरे साल बाद हुआ  पूरा

Nagarnar Steel Plant : 2003 में लाल कृष्ण अडवाणी ने किया था बस्तर के लोगों से ये वादा , 21 अगस्त 2023 को पुरे साल बाद हुआ पूरा

Nagarnar Steel Plant : साल 2003 में बस्तर के लोगों ने नगरनार में स्टील प्लांट की स्थापना का सपना देखा था। तब तत्कालीन उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी ने प्लांट की आधारशिला रखी थी। तब से लेकर बीते 20 वर्षों में प्लांट की स्थापना की प्रक्रिया चलती रही।
यह भी पढें : सावधान ! आपकी पसंदीदा मिठाइयों में हो सकता है एल्युमीनियम, खराब कर देगा किडनी और लिवर

21 अगस्त 2023 यानी सोमवार का दिन प्लांट के लिए ऐतिहासिक रहा। इस दिन प्लांट में स्टील मेल्टिंग शॉप की कमीशनिंग सफल रही। पहली बार प्लांट में बस्तर के लोहे से स्टील का निर्माण हुआ। इसके साथ ही अब प्लांट में हाट रोल्ड क्वाइल का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा।
यह भी पढें : CG admission : इस बार गणित की क्लास में सिर्फ 1 छात्र, 79 % सीट्स रह गई खाली, डराने वाले आंकड़े

प्लांट के लिए मेल्टिंग शॉप की कमीशनिंग का सफल होना बेहद जरूरी था जो कि सोमवार को सफल होते हुए इतिहास रच गया क्योंकि अब प्लांट पूरी तरह से प्रोडक्शन के लिए तैयार हो चुका है।
इससे पहले प्लांट में स्टील को मेल्ट करने की प्रक्रिया भी पूरी की गई थी। सोमवार को मेल्टिंग शॉप की कमीशनिंग सफल होने के दौरान एनएमडीसी मुख्यालय हैदराबाद से पहुंचे कंपनी के प्रभारी अध्यक्ष अमिताव मुखर्जी, निदेशक मंडल से डीके मोहंती, वी सुरेश, विनय कुमार समेत प्लांट के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News/ Jagdalpur / Nagarnar Steel Plant : 2003 में लाल कृष्ण अडवाणी ने किया था बस्तर के लोगों से ये वादा , 20 साल बाद हुआ पूरा

ट्रेंडिंग वीडियो