यह भी पढ़ें
बड़ी खबर : कांग्रेस की दो महिला पार्षदों ने दिया इस्तीफा, अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- हमारे साथ लड़कों ने….
lakhpati Didi Yojana : जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लखपति बन रही दीदियों को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वर्चुअली संबोधित किया। (bjp government scheme) इस दौरान दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर बस्तर ब्लॉक अंतर्गत बोदरा निवासी जमबत्ती दीदी को प्रधानमंत्री श्री मोदी का स्वागत करने का मौका मिला तो वह काफी खुश हुईं। (bjp govt scheme) ज्ञातव्य है कि बस्तर जिले के समस्त विकासखण्ड स्तर एवं संकुल संगठनों में उक्त कार्यक्रम करवाया गया। (bjp government scheme) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिले में स्वयं-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियां बेहतर ढंग से चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
पेटा केबिन के छात्रावास में अब तक इतनी बच्चियां हुई प्रेग्नेंट, बलात्कारी का पता नहीं… एक कर चुकी सुसाइड
आजीविका के बता रहे नये-नये तरीके lakhpati Didi Scheme : ये सभी महिलाएं बैंक लिंकेज, सीआईएफ, आरएफ तथा सीईएफ राशि लेकर विविध आजीविका गतिविधियां संचालित कर लखपति बन रही हैं और आजीविका सम्बन्धी कार्यों के नये-नये तरीकों के बारे में जानकारी अन्य दीदियों को प्रदान कर रही हैं। (lakhpati Didi Scheme) इसी सफलता के फलस्वरूप बीते 11 मार्च 2024 को नई दिल्ली में आयोजित देश के प्रधानमंत्री के लखपति दीदी शुभारंभ कार्यक्रम में जिले के स्व-सहायता समूहों की दीदियां गोमती कश्यप, पीलमनी बघेल एवं जमबत्ती कश्यप को सम्मिलित होने का सुअवसर मिला।