scriptMicro ATM: लैम्पस प्रबंधकों के बीच बांटा गया माइक्रो एटीएम, अब किसानों को मिलेगी ये खास सुविधा… | Micro ATM: Farmers will be able to withdraw up to 10 thousand from micro ATM | Patrika News
जगदलपुर

Micro ATM: लैम्पस प्रबंधकों के बीच बांटा गया माइक्रो एटीएम, अब किसानों को मिलेगी ये खास सुविधा…

Micro ATM: वर्तमान में शासन के समर्थन मूल्य में धान उपार्जन कार्य जारी है। माइक्रो एटीएम की सुविधा प्रारंभ होने से कृषकों को अपने उपज की राशि का आहरण भी समितियों में ही प्राप्त हो रही है।

जगदलपुरDec 05, 2024 / 03:22 pm

Laxmi Vishwakarma

Micro ATM
Micro ATM: जगदलपुर राज्य शासन के क किसान हितैषी नीति के सकारात्मक क्रियान्वयन की दिशा में समूचे र बस्तर संभाग अंतर्गत सेवारत जिला-सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर द्वारा संभाग के सभी 258 लैम्पस समितियों में माइक्रो एटीएम की सुविधा मुहैया कराई गई है। जिससे समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले किसान एक बार में 10 हजार रुपए तक आहरण करने के साथ ही अन्य सुविधाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।

Micro ATM: किसान इन सुविधाओं से हो रहे लाभान्वित

इस दिशा में सहकारिता मंत्री केदार कश्यप के माध्यम से बस्तर संभाग के लैम्पस प्रबंधकों को माइक्रो एटीएम मशीनों का वितरण किया गया है। बस्तर संभाग के किसानों की आवश्यकता के मद्देनजर कलेक्टर बस्तर एवं प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक हरिस एस की सार्थक प्रयास से बस्तर संभाग (Chhattisgarh News) के सभी सात जिलों के 258 लैम्पस समितियों में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जगदलपुर द्वारा माइक्रो एटीएम मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित किया गया है। इन मशीनों के माध्यम से किसान अपने घर के समीप सहकारी समितियों से ही विभिन्न सुविधाओं से लाभान्वित हो रहे है।
यह भी पढ़ें

CG Kisan Mela: फसलों की खेती से बढ़ेगी आमदनी, CM साय ने 6 विद्यार्थियों को दिए ऑफर लेटर

जिसके तहत 10 हजार रुपए तक

Micro ATM: नकद निकासी, 20 हजार रुपए तक नकद जमा, जिला सहकारी बैंक के अन्य खाते में 40 हजार रुपए तक राशि ट्रांसफर, बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट और एटीएम कार्ड पिन चेज जैसी सुविधाएं शामिल है। सीईओ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक केएस घुरव ने बताया कि इन माइक्रो एटीएम मशीनों के माध्यम से किसान अपनी आर्थिक जरूरतों के लिए दूरस्थ बैंक शाखाओं के चक्कर लगाने से मुक्त हो गए हैं।
वर्तमान में शासन के समर्थन मूल्य में धान उपार्जन कार्य जारी है। (Chhattisgarh News) माइक्रो एटीएम की सुविधा प्रारंभ होने से कृषकों को अपने उपज की राशि का आहरण भी समितियों में ही प्राप्त हो रही है। यह सुविधा बस्तर संभाग के अंतर्गत सभी सात जिलों के 258 सहकारी समितियों में उपलब्ध है।

Hindi News / Jagdalpur / Micro ATM: लैम्पस प्रबंधकों के बीच बांटा गया माइक्रो एटीएम, अब किसानों को मिलेगी ये खास सुविधा…

ट्रेंडिंग वीडियो