बीजापुर नक्सली मुठभेड़
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि दो अप्रैल 2021 में ग्राम पेद्दागेलूर, टेकलगुड़ेम, जोनागुड़ा, जीरम, जिला बीजापुर के सरहदी क्षेत्र में बड़ी संख्या में सशस्त्र नक्सलियों(Naxalites) की उपस्थिति के सूचना पर पुलिस अधीक्षक, जिला बीजापुर के निर्देश पर डीआरजी, एसटीएफ और 210 कोबरा, सीआरपीएफ के संयुक्त बल के साथ एक विशेष अभियान में टीम भेजी गई थी। तीन अप्रैल को सुबह साढ़े 10 बजे जब संयुक्त पुलिस बल ग्राम पेद्दागेलूर और टेकुलगुड़ेम के सघन जंगल,पहाड़ी क्षेत्र में सर्चिंग करते हुये आगे बढ़ रहे थे उसी समय घात लगाकर बैठे सशस्त्र नक्सलियों(Naxalites) ने अपने पास रखे आटोमेटिक स्वदेशी हथियारों से पुलिस पार्टी पर लगातार अंधाधूध फायरिंग करने लगे।
मुठभेड़ के दौरान सशस्त्र नक्सलियों(Naxalites) द्वारा संयुक्त पुलिस पार्टी पर लगातार फायरिंग करते हुये यूबीजीएल, एचई बम आदि का भी इस्तेमाल किया गया। इस घटना में उनि दीपक भारद्वाज, प्रधान आरक्षक सोढ़ी नारायण और एसटीएफ प्रधान आरक्षक श्रवण कश्यप के शरीर पर नक्सलियों द्वारा की गई फायरिंग के दौरान गोली लगने से इन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान(Martyr soldiers) दिया।
उक्त नक्सलियों(Naxalites) के मुठभेड़ में मारे जाने की पुष्टि नक्सलियों(Naxalites) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में की गई है। उनि दीपक भारद्वाज, प्रधान आरक्षक सोढ़ी नारायण एवं एसटीएफ प्रधान आरक्षक श्रवण कश्यप द्वारा पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान उनके असाधारण साहस और अनुकरणीय बहादुरी का परिचय देते हुये, देश के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
उपरोक्त वीरतापूर्ण कार्य को देखते हुए मरणोपरांत(Martyr soldiers) उनि दीपक भारद्वाज, प्रधान आरक्षक सोढ़ी नारायण एवं एसटीएफ प्रधान आरक्षक श्रवण कश्यप को 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कीर्ति चक्र मेडल(Kirti Chakra Medal) से सम्मानित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी ने बताया गया कि शहादत को कीर्ति चक्र मेडल से सम्मानित किया गया जो बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु कार्य करने वाले हमारे समस्त पुलिस एवं सुरक्षा बल सदस्य को और समर्पित होकर कार्य करने के लिए इनसे प्रेरणा मिलेगी।