यह भी पढ़ें
‘राहुल की गारंटी’ के भरोसे चल रही कांग्रेस, उम्मीदवार के बिना ही मांग रहे वोट… कैसे जीतेंगे जनता का भरोसा
बालारिष्ट दोष पर होगा ग्रहण Chandra Grahan 2024 : ज्योतिष दिनेश दास ने बताया कि इस ग्रहण के दौरान अशुभ योग बन रहा है। होली से पहले उदित होकर इस दिन शनि अपनी उग्र अवस्था में रहने वाला है। वहीं चंद्रमा केतु मिलकर बालारिष्ट दोष का निर्माण कर रहे हैं। इस योग के बनने से कई राशि राशियों पर विपरीत प्रभाव पड़ने वाला है।
चंद्र ग्रहण काल और होलिका दहन का समय Chandra Grahan : 25 मार्च को भारतीय समय अनुसार ग्रहण काल सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होगा जो 3 बजकर 2 मिनट में समाप्त होगा। इस तरह ग्रहण काल की कुल अवधि 4 घंटे 39 मिनट की होगी। भारत में इसके दिखाई नहीं देने की वजह से सभी मंदिर खुले रहेंगे और धार्मिक अनुष्ठान के लिये किसी प्रकार की मनाही नहीं होगी। होलिका दहन का मुहूर्त 24 मार्च की रात्रि 11 बजकर 15 मिनट से 25 मार्च की मध्य रात्रि 12 बजकर 23 मिनट तक है।