किसानों ने बताया कि दिवाली से पहले 70 फीसदी धान की कटाई होने की संभावना है। वहीं बिगड़ते मौसम की वजह से किसान चिंतीत है। इन दिनों रोजाना बारिश हो रही है। ऐसे में कटाई कर रखे गए धान खराब हो सकती है। वहीं कुछ किसान मौसम की वजह से कटाई शुरू नहीं कर रहे हैं। अभी खेत की मिट्टी भी गिला है। ऐसे में की कटाई की गई फसल को लाने के लिए गाड़ी खेत तक नहीं जा पाएगी, जो किसानों के लिए मुसीबत बनी हुई है।