यह भी पढ़ें
NH-30 में हादसा, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो की मौत
अपने काम का प्रचार- प्रसार आपने कैसे किया ? CG Bastar Travelling News : मैंने अपने काम के बारे में तत्कालीन कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा व डीएफओ धम्मशील गणवीर से चर्चा की। (cg travelling news) प्रशासन और वन विभाग भी केशकाल व आसपास के क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की रूपरेखा तैयार कर रहा था। इसके बाद एक वेबसाइट बनाई। (cg tourism news) इसके क्रियान्वयन व पर्यटन समूहों से बातचीत जारी रखी। मैँने सोशल मीडिया में अपनी वेबसाइट का जमकर प्रचार प्रसार भी किया। इसका फायदा अब मिल रहा है। यह भी पढ़ें