यह भी पढ़ें
Elections 2024: छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर कौन करेगा राज? सियासी समीकरण ने दिया जवाब, इनका जीतना तय
CG Elections News 2024: कवासी लखमा ने कहा कि, महापौर पापी है, इसलिए भाजपा में शामिल हो गई। गरीबों का पैसा खाती है। यह लोग मर जाएंगे। अब महापौर और MLA नहीं है तुम्हारे पास पर ये लखमा है। पुलिस आएगी तो बताना की लखमा है हमारे पास…. तो सुनकर पुलिस भी भाग जाएगी। कवासी लखमा का ये भड़काऊ भाषण वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।