जगदलपुर

CCTV भी नहीं पकड़ पाया चोरी का ये अनोखा तरीका, सब देखते रहे और हो गए लाखों पार

Jain Mandir: तीसरी आँख भी हुई नाकाम, जैन मंदिर की दानपेटी चोरों ने कर दी पार।

जगदलपुरSep 11, 2019 / 06:05 pm

CG Desk

CCTV भी नहीं पकड़ पाया चोरी का ये अनोखा तरीका, सब देखते रहे और हो गए लाखों पार

जगदलपुर. चोरों की निगरानी करने वाले सीसीटीवी का भी तोड़ चोरों ने निकाल लिया है। भानपुरी के जैन मंदिर में चोरी के दौरान अपनी पहचान छिपाने के लिए चोरों ने रेनकोट और चश्मा का प्रयोग किया। इसके साथ ही उन्होंने अपना चेहरा भी ढंक रखा था। जिसके बाद मंदिर की दानपेटी पार कर दी।

Ganesh Visarjan 2019 Date: जानिए गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने का सही तरीका,पूजा विधि और मुहूर्त

भानपुरी टीआई बुधराम नाग ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की जैन मंदिर में चोरी हो गई है। जब मंदिर में जाकर यहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो पुलिस के होश उड़ गए। टीआई के मुताबिक सोमवार की रात करीब 2.50 बजे रेनकोट, आंखों में चश्मा और मुंह ढांपकर चोर पहले मंदिर में प्रवेश किए।

आबकारी मंत्री लखमा नहीं बल्कि विधायक शर्मा करेंगे प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का फैसला, पढ़े क्या है ख़ास

इसके बाद सीसीटीवी को दूसरी तरफ घुमा दिया और दानपेटी लेकर फरार हो गए। सुबह जब पंडित मंदिर पहुंचे तो इसकी जानकारी उन्हें लगी और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। टीआई का कहना है कि आरोपियों को पतासाजी की जा रही है। उनके खिलाफ कुछ सुराग भी हाथ लगे हैं। टीआई का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

अगर आप भी फेसबुक में विदेशियों से करतें हैं चैटिंग तो रहे सावधान, वरना भुगतना पड़ सकता बड़ा अंजाम

तीन बार हो चुकी है यहां पर चोरी
यहां के पंडित ने बताया कि मंदिर में ये तीसरी चोरी है जिसे चोरों ने अंजाम दिया है। पिछले दो चोरी में चोरों ने नगदी पार कर ली थी। जिसे देखते हुए कर्मचारियों ने पूरे मंदिर में सीसीटीवी लगाई थी। बावजूद इसके चोरों ने दानपेटी पार कर दी। मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी में जुट गई है।

Click & Read More Chhattsgarh News.

Hindi News / Jagdalpur / CCTV भी नहीं पकड़ पाया चोरी का ये अनोखा तरीका, सब देखते रहे और हो गए लाखों पार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.