जगदलपुर

Jagdalpur News: अधिकृत होने के बावजूद NMDC ने नहीं दी नौकरी, बेटियों ने कहा- जारी रहेगी हक की लड़ाई

Jagdalpur News: एनएमडीसी प्रभावित बेटियों के साथ धोखा हुआ है। उनका कहना है कि अधिकृत होने के बावजूद नौकरी नहीं मिली। कोर्ट में चल रहे मामले से नाम वापस लेने के बाद अपने वादे से प्लांट प्रबंधन पीछे हटी।

जगदलपुरDec 13, 2024 / 01:22 pm

Laxmi Vishwakarma

Jagdalpur News: नगरनार प्लांट की प्रभावित बेटियां आज सालों बाद भी अपने हक के लिए दर-दर भटक रहीं है। उनका कहना है कि पात्र होते हुए एनएमडीसी उन्हें नौकरी पर नहीं रख रहा है। जबकि इसके लिए उन्होंने ही रास्ता बताया था। उन्होंने कहा कि पहले तो उनका केस कोर्ट में चल रहा था।

Jagdalpur News: प्लांट प्रबंधन ने अपने बयान से मार दी पलटी

लेकिन प्लांट प्रबंधन ने कहा कि वे 4 लोग अन्नपूर्णा पटनायक, अरूणा पटनायक, योगिता बाला और फूलमती पटनायक का केस उनके तय मानकों के अंतगर्त आता है। (Chhattisgarh News) ऐसे में यदि वे कोर्ट से अपना केस वापस ले लेतीं है तो उन्हें तय मापदंडों के हिसाब से नौकरी मिल जाएगी। इन चार लोगों ने कोर्ट के मामले से अपना नाम वापस ले लिए। लेकिन इसके बाद प्लांट प्रबंधन ने अपने बयान से पलटी मार दी।

प्लांट के सामने बैठेंगी धरने पर

नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट भू प्रभावित महिलाओं ने एक बार फिर नौकरी नहीं देने पर एनएमडीसी स्टील प्लांट प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही है। भू प्रभावित 4 महिलाओं ने एनएमडीसी स्टील प्लांट के सामने धरना देने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें

CG NMDC: बस्तरिया राज मोर्चा ने NMDC के खिलाफ चेकपोस्ट में दिया धरना, 8 सूत्रीय मांगों को लेकर किया चक्काजाम

महिलाओं ने कहा कि वे लंबे समय से इसकी लड़ाई लड़ रहे हैं। गुहार लगा-लगाकर वे थक चुकी हैं। अब थक हारकर वे आंदोलन के रास्ते पर जाने को मजबूर हैं। प्लांट प्रभावित बेटियों का कहना है कि अब वे अपना हक लेकर रहेंगी।

क्या है मामला?

गौरतलब है कि इसे पूर्व भू प्रभावित 98 महिलाओं ने महिला आयोग के समक्ष अपनी गुहार लगाई थी। आयोग ने सभी बेटियों के पक्ष में फैसला सुनाया था। (Chhattisgarh News) आयोग के आदेश पर जिला प्रशासन ने पुन: सर्वे किया जिसके बाद आयोग ने सर्वे में योग्य पाई गई भू प्रभावित महिलाओं को नौकरी देने का आदेश दिया था।

प्रबंधन के खिलाफ धरना देने का ऐलान

Jagdalpur News: लेकिन एनएमडीसी प्रबंधन राज्य महिला आयोग के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट चला गया, भू प्रभावित महिलाओं का आरोप है कि एनएमडीसी प्रबंधन के उच्च अधिकारियों ने उन्हें रिप पिटिशन से अपना नाम हटवा लेने के एवज में तुरंत नौकरी देने का वादा किया था जिसके बाद 4 महिलाओं ने अपना नाम हाई कोर्ट में चल रही सुनवाई से हटवा लिया। अब एक बार फिर इन महिलाओं ने प्रबंधन के खिलाफ धरना देने का ऐलान किया है।

Hindi News / Jagdalpur / Jagdalpur News: अधिकृत होने के बावजूद NMDC ने नहीं दी नौकरी, बेटियों ने कहा- जारी रहेगी हक की लड़ाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.