जगदलपुर

Jagdalpur News: नक्सलियों पर कहर बनकर टूटेगा CRPF का नया वाहन, 360 डिग्री तक कर सकता है फायर, जानें इसकी ताकत

Jagdalpur News: नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए सीआरपीएफ को स्पेशल एंटी लैंडमाइंस व्हीकल मिली है। कुल चार व्हीकल सीआरपीएफ के बेड़े में शामिल हुए हैं।

जगदलपुरDec 21, 2024 / 09:04 am

Khyati Parihar

Jagdalpur News: जगदलपुर @आकाश मिश्रा। बस्तर में जहां नक्सलियों का प्रभाव है, वहां उन्होंने कदम-कदम पर आईईडी प्लांट कर रखी है। फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाई गई इन आईईडी से निपटना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है। नक्सलियों ने कई बार मुख्य मार्ग पर आईईडी प्लांट कर फोर्स को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। अब नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए सीआरपीएफ को स्पेशल एंटी लैंडमाइन व्हीकल मिली है। कुल चार व्हीकल सीआरपीएफ के बेड़े में शामिल हुए हैं। मौजूदा वक्त में बस्तर में बड़े पैमाने पर फोर्स के कैंप स्थापित हो रहे हैं।
इस काम में यह एडवांस व्हीकल कारगर साबित हो रहे हैं। फोर्स की टुकड़ी इन व्हीकल को साथ लेकर चल रही है। इस व्हीकल की खासियत है कि यह सिर्फ आईईडी से प्रोटेक्ट नहीं करता, बल्कि उसे डिटेक्ट भी करता है। अगर किसी सडक़ पर आईईडी लगी हुई है और यह व्हीकल उसके जद में आता है तो तत्काल अलार्म बज जाता है। इसके बाद एंटी बम स्क्वाड की टीम आईईडी को डिफ्यूज कर देती है।
यह भी पढ़ें

NIA Team Raid: नक्सल मामलों को लेकर NIA ने बीजापुर के 4 ठिकानों पर मारा छापा, मूलवासी बचाओ मंच के नेता की तलाश

नक्सलियों की अधिकतम क्षमता से ज्यादा विस्फोट झेल सकता है व्हीकल

यह एडवांस एंटी लैंड माइन व्हीकल नक्सलियों की अब तक की क्षमता से अधिक विस्फोट झेल सकता है। बस्तर में नक्सलियों ने अब तक फोर्स पर आईईडी का जो सबसे बड़ा हमला किया है उसमें 60 किलो बारूद का इस्तेमाल किया गया था। उसमें तब इस्तेमाल किया जा रहा एंटी लैंड माइन व्हीकल तबाह हो गया था। उस व्हीकल की क्षमता 50 किलो बारूद झेलने की थी। अभी जिस एंडवांस व्हीकल को मैदान में उतारा गया है उसकी क्षमता 200 किलो तक विस्फोटक झेलने की है।

टैंकनुमा व्हीकल पानी में जा सकता है, 360 डिग्री फायर कर सकता है

टैंकनुमा इस एंटी लैंड माइन व्हीकल की खासियत यह है कि यह पानी में भी चल सकता है। इसके अलावा जंगल में जहां सड़क नहीं है वहां भी चल सकता है। यह 360 डिग्री तक फायर कर सकता है। इसके भीतर फायरिंग के लिए अलग से स्लॉट बनाए गए हैं। जहां तैनात जवान अलग-अलग एंगल से फायर कर सकते हैं। इसके टायर भी बेहद खास हैं। अगर इस पर ग्रेनेड या फेंका जाता है तो भी इसका कुछ नहीं होगा। इसकी बाहरी बॉडी भी लोहे से बनी है और बेहद मजबूत है। यह वाहन पूरी तरह से बुलेटप्रुफ है।

Hindi News / Jagdalpur / Jagdalpur News: नक्सलियों पर कहर बनकर टूटेगा CRPF का नया वाहन, 360 डिग्री तक कर सकता है फायर, जानें इसकी ताकत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.