जगदलपुर

चारो तरफ हो रही है इस नेता की तारीफ़, पांच साल की कमाई कर दी अनाथाश्रम को दान

महापौर ने अपने पांच साल के कार्यकाल में मानदेय के रूप में मिले 10 लाख रुपये एक अनाथ आश्रम के बच्चों और मूक बाधिर बच्चों को दिया है। शुक्रवार को निगम में हुए विशेष आयोजन में उन्होंने इसकी घोषणा की।

जगदलपुरNov 08, 2019 / 10:02 pm

Karunakant Chaubey

जगदलपुर. शहर के मेयर ने अपना पूरा वेतन अनाथालय के जरूरतमंद बच्चों को दान कर दी। जिसके बाद से लोग अपने मेयर की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। नगरीय निकाय चुनाव से पहले उन्होंने सबके लिए एक मिसाल कायम की है।

मां-बाप ने जिसे दुत्कार दिया उसे अपनाने इटली से आये पति-पत्नी, पोलियों बन गया था अभिशाप

महापौर जतीन जायसवाल ने अपने पांच साल के कार्यकाल में मानदेय के रूप में मिले 10 लाख रुपये एक अनाथ आश्रम के बच्चों और मूक बाधिर बच्चों को दिया है। शुक्रवार को निगम में हुए विशेष आयोजन में उन्होंने इसकी घोषणा की। इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष, महापौर और एमआईसी के सदस्य भी मौजूद थे।

आस्तीन के सांप: भरोसे का खून: मछली खाने के दावत पर नहीं जाती बुजुर्ग महिला तो बच जाती जान

महापौर ने कहा कि वह शुरू से अपने पूर्वज और परिवार के काम को देखते आ रहे हैं. उनका परिवार हमेशा से निर्धन परिवारों की सहायता करते आया है । उसे देखते हुए उन्होंने भी अपनी पूरी सैलरी गरीबों और जरुरतमंदों को देने का फैसला लिया है । महापौर ने कहा कि उनके इस फैसले पर उनके पूरे परिवार का उन्हें समर्थन और प्यार मिला है ।

ये भी पढ़ें: कलयुगी मां: विधवा ने प्रेमी संग लूटा जवानी का मजा और जब गर्भवती हुई तो नवजात को झाड़ियों फेंक दिया

Hindi News / Jagdalpur / चारो तरफ हो रही है इस नेता की तारीफ़, पांच साल की कमाई कर दी अनाथाश्रम को दान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.