scriptJagdalpur Fire News: कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, कार और बाइक जलकर हुई खाक, लोग बोले – भागो-भागो | Jagdalpur Fire News: Huge fire in a clothes shop | Patrika News
जगदलपुर

Jagdalpur Fire News: कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, कार और बाइक जलकर हुई खाक, लोग बोले – भागो-भागो

Jagdalpur Fire News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के मेन रोड स्थित एक कपड़ा दुकान में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई।

जगदलपुरMay 30, 2024 / 08:40 am

Khyati Parihar

Jagdalpur Fire News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के मेन रोड स्थित एक कपड़ा दुकान में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। घंटेभर में आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकान में रखे लाखों रुपए के कपड़े व अन्य सामान जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर तीन घंटे बाद काबू पाया। आग (Fire Accident) लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
सुबह जब 7.30 बजे दुकान के अंदर से धुआं उठने लगा तो लोगों ने दुकान के मालिक चंद्रेश गांधी और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। शहर में उपलब्ध फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों के अलावा नगरनार एनएमडीसी प्लांट से भी गाडिय़ां मंगवाई गईं। मौके (Jagdalpur Fire News) पर बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के. और एसपी शलभ सिन्हा समेत पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। शाम को विधायक किरण देव भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
Jagdalpur Fire News
यह भी पढ़ें

Fire in Raipur Factory: फोम फैट्री में भड़की भीषण आग, दो म हिलाएं जिंदा जली, अन्य मजदूरों ने दीवार कूदकर बचाई जान

Jagdalpur Fire News: दुकान संचालिका आग देखकर हुई बेहोश, स्कूटी जल गई

दुकान से निकल रही आग की लपटों की चपेट में आकर दुकान के करीब रखी एक कार आधी जल गई। बताया जा रहा है कि दुकान की संचालिका आग देखकर बेहोश हो गईं। इस वजह से स्कूटी सडक़ पर ही गिर गई और उसे आग ने चपेट में ले लिया।
Jagdalpur Fire News

पहले भी लग चुकी आग

CG Fire Accident: एडिशनल एसपी ने कहा कि दुकान में आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। हालांकि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है। फिलहाल पूरी तरह से जांच के बाद ही यह पता लग पाएगा कि आखिर आग कैसे लगी। वही जानकारी मिली है कि इससे (Fire In Jagdalpur) पहले भी इसी शॉप में आग लग चुकी है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

FIRE IN JAGDALPUR: करीब 2 से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अब आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि, दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। वहीं मौके पर बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के. , SP शलभ सिन्हा समेत पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं।
Jagdalpur Fire News

Hindi News/ Jagdalpur / Jagdalpur Fire News: कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, कार और बाइक जलकर हुई खाक, लोग बोले – भागो-भागो

ट्रेंडिंग वीडियो