जगदलपुर

शारीरिक स्वास्थ्य की ही तरह से मानसिक सेहत का ख्याल रखना भी जरूरी

Jagdalpur News : स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में मंगलवार को को विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जगदलपुरOct 11, 2023 / 11:01 am

Khyati Parihar

शारीरिक स्वास्थ्य की ही तरह से मानसिक सेहत का ख्याल रखना भी जरूरी

जगदलपुर। Chhattisgarh News: स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में मंगलवार को को विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रो. घनश्याम ठाकुर रहे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अतुल त्रिवेदी ने बताया कि हर साल 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जागरूक करना और मानसिक बीमारियों के बारे में जानकारी प्रदान करना है।
यह भी पढ़ें

आज से आरंभ होगा मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण

प्रो. ठाकुर ने कहा कि सभी लोगों के लिए अपने शारीरिक स्वास्थ्य की ही तरह से मानसिक सेहत का ख्याल रखना भी जरूरी है। दोनों स्वास्थ्य एक दूसरे पर निर्भर होते हैं, यानी अगर आप स्ट्रेस-एग्जाइटी जैसी मानसिक समस्याओं के शिकार हैं, तो इसका असर शारीरिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करने वाले हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोविड काल के बाद मानसिक स्वास्थ्य पर असर अधिक देखने को मिला। वर्तमान जीवनशैली में दबाव, चिंता और किसी तरह की परेशानी के कारण लोग मानसिक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। इस अवसर पर सचिन राजपूत, किरण साहू, पुष्पा जैन एवं श्रद्धा शास्त्री पाठक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें

15 दिन के भीतर दो-दो ग्रहण से खास होने वाला है अक्टूबर माह

Hindi News / Jagdalpur / शारीरिक स्वास्थ्य की ही तरह से मानसिक सेहत का ख्याल रखना भी जरूरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.