जगदलपुर

नक्सलियों और जवानों के मुठभेड़ में निर्दोष आदिवासियों की हो रही मौत, 3 माह में 4 ग्रामिणों ने गंवाई जान, दहशत का माहौल

Naxal Attack In Bastar : बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में बेकसूर आदिवासियों को मारा जा रहा है।

जगदलपुरMar 16, 2024 / 11:30 am

Kanakdurga jha

Naxal Attack In Bastar : बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में बेकसूर आदिवासियों को मारा जा रहा है। कथित मुठभेड़ में आदिवासियों को मारकर उन्हें नक्सली बता दिया जा रहा है। यह आरोप है सर्व आदिवासी समाज का। उन्होंने आदिवासियों पर हो रहे इस हमले के विरोध में शुक्रवार को संभागमुख्यालय पहुंचे और कमिश्नर व आईजी से मुलाकात की। (bastar naxal attack) उनसे कहा कि पिछले तीन महींने चार फर्जी मुठभेड़ में बेकसूर आदिवासियों की हत्या हुई है। यह बेहद खरतनाक है। इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए। संभागायुक्त ने इस मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें

Breaking: अचार संहिता लागू होने से पहले CM साय ने की बड़ी घोषणा, प्रदेश में चलेंगे पीएम ई-बस… 240 सिटी बसों की मिली सौग़ात

नहीं चाहिए पुलिस सुरक्षा

CG Naxal Attack : इस दौरान यहां मौजूद राजे के परिवार वाले सरस्वती और फगनू ने कहा कि जिस पुलिस ने राजे पर गोली चलाई वही मेडिकल कॉलेज में उसकी सुरक्षा में तैनात है। (cg naxal attack) उन्होंने आरोप लगाया कि यह उन्हें सुरक्षा देने की नहीं बल्कि डर पैदा करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार सिविल ड्रेस में लोग उनके पास पहुंच रहे हैं और मामले को उजागर न करने की धमकी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

आचार संहिता लगने के पहले मुख्यमंत्री साय ने लिए 5 बड़े फैसले, सरकारी कर्मचारियों की DA चार फीसदी बढ़ी




Naxal Attack In Bastar : सर्वआदिवासी समाज की रूकमणी कर्मा ने कहा कि बीजापुर के बोड़मा में हुई राजे ओयाम पर हमला पूरी तरह से फर्जी है। (chhattisgarh naxal attack) इस मामले में उन्होंने जिला प्रशासन को 15 का अल्टीमेटम दिया है। (naxal attack) यदि इस बीच मामले की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की जाती है तो समाज के लोग उग्र आंदोलन करेंगे।

Hindi News / Jagdalpur / नक्सलियों और जवानों के मुठभेड़ में निर्दोष आदिवासियों की हो रही मौत, 3 माह में 4 ग्रामिणों ने गंवाई जान, दहशत का माहौल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.