ईस्ट कोस्ट रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप ने बताया कि किरंदुल-कोरापुट के बीच कई तरह के कार्य होने हैं। यही वजह है कि इस रूट में चलनी वाली ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनट किया जा रहा है। इस दौरान किरंदुल तक चलने वाली दोनों ही ट्रेने 5 से 7 जनवरी को प्रभावित रहेंगी और सिर्फ जगदलपुर तक ही चलेंगी।
यह भी पढ़ें
Indian Railway: CG को 20 हजार करोड़ रुपए की सौगात, नई रेल परियोजना को लेकर मंत्री तोखन ने रेल मंत्री से की चर्चा
उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर (18514) विशाखापटनम-किरंदुल एक्सप्रेस 5 जनवरी को जगदलपुर तक ही चलेगी। वहीं किरंदुल विशाखापटनम ट्रेन नंबर (18513) जो 6 जनवरी को जिसे किरंदुल स्टेशन से छुटना चाहिए था वह जगदलपुर से छुटेगी। Indian Railways: इसी तरह विशाखापटनम-किरंदुल पैसेंजर 6 जनवरी को ट्रेन नंबर (08551) जगदलपुर तक ही संचालित होगी। वहीं 7 जनवरी को जगदलपुर से किरंदुल तक चलने वाली पैसेंजर टे्रन नंबर (08552) है वह जगदलपुर से छुटेगी। 8 जनवरी से इस रूट में संचालन सामान्य हो जाएगी।