अंदुरुनी क्षेत्रों में ग्रामीणों का अब धीरे धीरे जवानों पर विश्वास बढ़ा रहा है, पहले नक्सल दबाव के चलते जो ग्रामीण जवानों को देखकर या तो भाग जाया करते थे या फिर उन पर विश्वास नहीं करते थे, अब उन्ही इलाकों में बदलाव की तस्वीर देखी जा सकती है।
विगत कई वर्षों से ग्रामीणों का विश्वास जीतने सुरक्षाबलों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। सिविक एक्शन प्रोग्राम के जरिए सुरक्षाबल ग्रामीणों के बीच जाते हैं उन्हें रोजमर्रा जीवन में उपयोग में आने वाले सामान नि:शुल्क उपलब्ध कराते हैं साथ ही स्वास्थ्य कैम्प भी सुरक्षाबल द्वारा ग्रामीणों के लिए लगाया जाता है, इसी का परिणाम है आज ग्रामीण जवानों को अपने यहां कार्यक्रम में आमंत्रित करना शुरू कर दिया है।
शादी कार्यक्रम में बकायदा कोबरा 206 वाहिनी के अफसरों को भी आमंत्रित किया तो अधिकारियों ने भी आमत्रंण को स्वीकार करते हुए उनके पास पहुंच समारोह में सम्मिलित हुए व उनके साथ पारम्परिक नृत्य भी किया। कोबरा के डिप्टी कमांडेंट सौरभ यादव व प्रशांत राय ने जानकारी देते हुए कहा कि अब ग्रामीण बड़े विश्वास व हर्ष के साथ हमसे मिलते हैं। हमें शादी में आमंत्रित किया जो कि मीनपा के जुपारा में हो रही थी, हमने उनके पारम्परिक नृत्य में शामिल होकर शादी कार्यक्रम का हिस्सा बने। लड़की मीनपा जुपारा की थी, वही लड़का जिसकी बारात आई थी, वह भटपाड़ का था। इनके इस खुशी में सम्मिलित होकर काफी खुशी महसूस हुई। सुरक्षाबलो ने ग्रामीणों के साथ पारंपरिक नृत्य भी किया।
मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ट्वीट करते हुए कहा ग्रामीणों का विश्वास जीत लेना एक शुभ संकेत है, वही यह इलाका काफी नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से जो तस्वीर सामने आ रही है वह कई मायने में बहुत ही महत्वपूर्ण है, जो फोर्स और ग्रामीणों के बीच आपसी विश्वास व भरोसा का प्रतीक है, यह तस्वीर क्षेत्र के विकास व शांति स्थापित के लिए महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी।