illegal paddy seized: प्रावधनों के तहत जब्त किया गया धान
इस बीच खबर मिली थी ओड़िशाका धान
जगदलपुर में खपाने दो गाड़ियों में धान लाया जा रहा है। कृषि उपज मंडी बोर्ड की टीम रात करीब 8:30 बजे खुटपदर पहुंची और ओड़िशा की ओर से आ रही दो गाड़ियों को रोका। इनमें 144 क्विंटल धान मिला। धान को मंडी अधिनियम के प्रावधनों के तहत जब्त किया गया। धान सहित गाड़ी को नगरानार थाने के सुपूर्द किया गया है। पूछताछ करने पर इस संबंध में चालक कुछ नहीं बता पाए।
इससे पहले 3 दिसंबर को कार्रवाई के दौरान पकड़े गए धान को लेकर जब अधिकारियों ने गाड़ी चालक से पूछताछ की थी, तो उसने पहले धान की जगह मक्का होने की बात कही थीं, लेकिन जांच में धान मिला। संयुक्त संचालक केएल मंडावी और उप्पल नरेश शामिल थे।
अवैध धान परिवहन के 24 मामले दर्ज
illegal paddy seized: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में अब तक धान के अवैध प्रकरण में कुल 23 मामले सामने आए हैं। वहीं मंडी बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार अब तक संभाग भर में कारवाई करते हुए 1553 क्विंटल
धान जब्त किया गया है। सबसे अधिक 8 मामले अब तक बकावंड ब्लॉक में मिले है, जबकि 6 मामलों के साथ ही जगदलपुर ब्लाक दूसरे नंबर पर है।