जगदलपुर

CG Naxal: मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान, एक प्लाटून कमांडर, सभी पर था 15 लाख का इनाम

CG Naxal: नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जो शाम 3-4 बजे तक रुक-रुककर जारी रही। मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवानों ने मौके में सर्चिंग की तो वर्दीधारी 2 महिला और 3 पुरुष हार्डकोर नक्सलियों का शव मिला।

जगदलपुरJan 14, 2025 / 07:35 am

Love Sonkar

cg naxal

CG Naxal: बीजापुर के इंद्रावती टाइगर रिजर्व एरिया में रविवार सुबह हुई मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए थे। सोमवार को इन सभी नक्सलियों की पहचान हो गई। नक्सलियों की शिनाख्त पश्चिम बस्तर डिवीजन नेशनल पार्क एरिया कमेटी डीवीसीएम प्लाटून नम्बर 2 कमाण्डर रैनु हेमला, मद्देड एरिया कमेटी प्लाटून नंबर 11 पीपीसीएम ज्योति ताती, मिलिशया प्लाटून कमांडर रमेश एचाम, मिलिशिया प्लाटून सदस्य रमेश मिच्चा के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें: CG Naxal News: नेशनल पार्क में नक्सलियों से मुठभेड़, दो महिला समेत 5 नक्सली ढ़ेर

इन सभी पर कुल 15 लाख रुपए का इनाम घोषित था। मुठभेड़ वाली जगह से फोर्स को 1 नग एलएलआर, 1 नग 12 बोर, 2 नग सिंगल शॉट, 1 नग बीजीएल लांचर,1 नग कंट्री मेड भरमार सहित भारी मात्रा कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। इसके साथ ही नक्सल साहित्य, दवाइयां, नक्सलियों की वर्दी व अन्य दैनिक उपयोग के सामान मिले हैं।
पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि नक्सल विरोधी सर्च अभियान के तहत निकली फोर्स का सामना नेशनल पार्क एरिया कमेटी के नक्सलियों से हुआ था। बंदेपारा-कोरंजेड़ क्षेत्र के लिए फोर्स रवाना हुई थी। सुबह लगभग 8 बजे ग्राम बंदेपारा-कोरंजेड़ के मध्य जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जो शाम 3-4 बजे तक रुक-रुककर जारी रही। मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवानों ने मौके में सर्चिंग की तो वर्दीधारी 2 महिला और 3 पुरुष हार्डकोर नक्सलियों का शव मिला।

Hindi News / Jagdalpur / CG Naxal: मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान, एक प्लाटून कमांडर, सभी पर था 15 लाख का इनाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.