जगदलपुर

आ गई बाढ़ तो कैसे निपटेंगे? इन तरीकों को अपनाकर बचा सकते है अपनी और दूसरों की जान, जानिए अभी

Jagdalpur News: बाढ़ आपदा से बचाव को लेकर आवश्यक तैयारियों के साथ इंद्रावती नदी के महादेवघाट में शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

जगदलपुरJul 15, 2023 / 05:12 pm

Khyati Parihar

आ गई बाढ़ तो कैसे निपटेंगे? इन तरीकों को अपनाकर बचा सकते है जान

Chhattisgarh News: जगदलपुर। बाढ़ आपदा से बचाव को लेकर आवश्यक तैयारियों के साथ इंद्रावती नदी के महादेवघाट में शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। नगर सेना द्वारा जिले एवं संभागीय स्तर पर उपलब्ध समस्त बाढ़ बचाव सामग्रियों का मॉकड्रिल किया गया।
Rescue from flood disaster : मॉकड्रिल में अतिवृष्टि के दौरान इन्द्रावती नदी में ग्रामीण जन लकड़ी या छोटे-छोटे बोट के माध्यम से नदी पार करते समय बोट पलटी हो जाने एवं गांव में पानी भर जाने की स्थिति में किस प्रकार से जिले में उपलब्ध मोटर बोट, स्क्यूबा डायविंग, अण्डरवाटर कैमरा, लाईफ जैकेट, लाईफ ब्याय आस्का लाईट, पेलिकेन लाईट, सर्च लाईट विभिन्न प्रकार के चैन-सा का प्रयोग कर बाढ़-बचाव कार्य का लाइव डेमो (मॉकड्रिल) किया गया।
जिले में बाढ प्रभावित क्षेत्र लगभग 15 गांवों के ग्रामिणों को घरों में उपलब्ध होने वाले सामग्रियों जैसे टीपा, भगोना, ड्रम, मटका, ट्यूब इत्यादि सामग्रियों का राप्ट बनाना एवं पीने वाले 1 लीटर वाटर बाटल को ऐयर टाईट कर लाईफ जैकेट बनाकर डूबते हुये व्यक्ति (Weather Alert) को बचाया जा सकता है का डेमो एसडीआरएफ के 30 जवान द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें

गर्ल्स टॉयलेट में घुसा टीचर, फिर करने लगी ऐसी हरकत, घबराई छात्राओं ने की शिकायत बोली…

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा, सीएसपी विकास कुमार, संभागीय सेनानी एसएन बोरवणकर, संयुक्त कलेक्टर आस्था राजपूत, एसडीएम नन्दकुमार चैबे, नगर निगम आयुक्त केएस पैकरा, नगर सेना सेनानी एसके मार्बल, तहसीलदार जय नाग सहित (rescue from flood disaster) राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, राज्य आपदा मोचन बल और नगर सेना के दल एवं ग्रामिणजन उपस्थिति थे।
यह भी पढ़ें

इस्तीफे के बाद अफसर ने खुद को मारी गोली, बेडरूम में इस हालत में मिली लाश, पत्नी से होगी पूछताछ

Hindi News / Jagdalpur / आ गई बाढ़ तो कैसे निपटेंगे? इन तरीकों को अपनाकर बचा सकते है अपनी और दूसरों की जान, जानिए अभी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.