Rescue from flood disaster : मॉकड्रिल में अतिवृष्टि के दौरान इन्द्रावती नदी में ग्रामीण जन लकड़ी या छोटे-छोटे बोट के माध्यम से नदी पार करते समय बोट पलटी हो जाने एवं गांव में पानी भर जाने की स्थिति में किस प्रकार से जिले में उपलब्ध मोटर बोट, स्क्यूबा डायविंग, अण्डरवाटर कैमरा, लाईफ जैकेट, लाईफ ब्याय आस्का लाईट, पेलिकेन लाईट, सर्च लाईट विभिन्न प्रकार के चैन-सा का प्रयोग कर बाढ़-बचाव कार्य का लाइव डेमो (मॉकड्रिल) किया गया।
जिले में बाढ प्रभावित क्षेत्र लगभग 15 गांवों के ग्रामिणों को घरों में उपलब्ध होने वाले सामग्रियों जैसे टीपा, भगोना, ड्रम, मटका, ट्यूब इत्यादि सामग्रियों का राप्ट बनाना एवं पीने वाले 1 लीटर वाटर बाटल को ऐयर टाईट कर लाईफ जैकेट बनाकर डूबते हुये व्यक्ति (Weather Alert) को बचाया जा सकता है का डेमो एसडीआरएफ के 30 जवान द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें