खुनी रस्ते ने ली एक और जान, खड़े ट्रक से टकराई सफारी, महिला की मौके पर ही मौत छात्रावास में वार्डन ने पकड़ा
बालिका आवासीय विद्यालय की 14 साल की एक नाबालिग (Minor girl) छात्रा विगत दो माह की गर्भवती (Student Pregnant) पाई गई है। इस मामले के आरोपी राजेश पोडिय़ाम की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। नैमेड़ में अध्यनरत छात्रा (School student is pregnant) उल्टी कर रही थी ,तब छात्रावास अधीक्षिका (Hostel warden) की नजर उस पर पड़ी। तब छात्रा ने अधीक्षिका को आपबीती बताई। टीआई के मुताबिक छात्रा गर्मी की छुट्टी में अपने घर गई थी, तब उसके रिश्तेदार राजेश पोडिय़ाम ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376 व पास्को एक्ट के तहद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बालिका आवासीय विद्यालय की 14 साल की एक नाबालिग (Minor girl) छात्रा विगत दो माह की गर्भवती (Student Pregnant) पाई गई है। इस मामले के आरोपी राजेश पोडिय़ाम की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। नैमेड़ में अध्यनरत छात्रा (School student is pregnant) उल्टी कर रही थी ,तब छात्रावास अधीक्षिका (Hostel warden) की नजर उस पर पड़ी। तब छात्रा ने अधीक्षिका को आपबीती बताई। टीआई के मुताबिक छात्रा गर्मी की छुट्टी में अपने घर गई थी, तब उसके रिश्तेदार राजेश पोडिय़ाम ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376 व पास्को एक्ट के तहद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
नवजात को जन्म देकर जिला अस्पताल से गायब हो गई महिला, एक सप्ताह के बाद जंगल में मिला शव फेसबुक में हुआ था प्यार, लड़के ने घर से भगाया लड़की को
एक प्रेम प्रसंग का ममला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से आया है जहा लखनऊ में रहने वाला एक युवक की दोस्ती एक किशोरी से हो गई। धीरे-धीरे उनके बीच बातें भी होने लगी। यह सिलसिला पिछले पांच माह से चल रहा था। दोनों फेसबुक (Facebook) के जरिए एक-दूसरे के काफी करीब आ गए। एक दिन लखनऊ से युवक कोरबा आया और किशोरी को अपने साथ भगाकर ले गया।
एक प्रेम प्रसंग का ममला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से आया है जहा लखनऊ में रहने वाला एक युवक की दोस्ती एक किशोरी से हो गई। धीरे-धीरे उनके बीच बातें भी होने लगी। यह सिलसिला पिछले पांच माह से चल रहा था। दोनों फेसबुक (Facebook) के जरिए एक-दूसरे के काफी करीब आ गए। एक दिन लखनऊ से युवक कोरबा आया और किशोरी को अपने साथ भगाकर ले गया।
पति को मरा समझकर विधवा की जिंदगी जी रही थी महिला, 11 साल बाद पति जिंदा लौटा तो… शहर के सीएसईबी चौकी अंतर्गत एक नाबालिग की दोस्ती लखनऊ में रहने वाले युवक से हो गई। नाबालिग कक्षा 11वीं की छात्रा है। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई। युवक शहर आया और यहां के एक होटल में दो दिन रहा। दो दिन रहने के बाद नाबालिग को भगाकर अपने साथ ले गया।
इसके बाद परिजनों ने किशोरी की लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण (Kidnapping) का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। फेसबुक डिटेल निकाला। युवक अपना आईडी शफीक अली के नाम से बना रखा था। प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया।
इसके बाद परिजनों ने किशोरी की लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण (Kidnapping) का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। फेसबुक डिटेल निकाला। युवक अपना आईडी शफीक अली के नाम से बना रखा था। प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया।
नौकरी छोड़ कर ले इसकी खेती, 6 महीने में ही कमाने लगेंगे लाखों रूपए मोबाइल लोकेशन के जरिए पुलिस (Chhattisgarh police) आरोपी तक पहुंचने का प्रयास जारी रखा। पुलिस ने किशोरी को भगाने वाले युवक को गुडग़ांव पहुंच कर पकड़ा। पूछताछ में युवक ने किशोरी को लखनऊ में अपने घर में छोड़कर आने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने लखनऊ से किशोरी को बरामद कर लिया।
Read More chhattisgarh crime News.