जगदलपुर

Health Alert: इस नए वायरस का बढ़ता कहर! 11 दिन में पांच लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हडक़ंप

Health Alert: जगदलपुर में अज्ञात बीमारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। 11 दिन में पांच की मौत से पूरा गांव दहशत में आ गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी इस अज्ञात बीमारी को समझने से परे है।

जगदलपुरOct 05, 2024 / 12:05 pm

Laxmi Vishwakarma

Health Alert: दरभा इलाके में अज्ञात बीमारी से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोयेनार में पांच से अधिक की मौत के बाद अब दरभा के ही मुंडागढ़ गांव के कचीरास पारा में तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है। पिछले दिनों यहां 2 लोगों की मौत के बाद इलाका सहम गया था। वहीं अब यहां धीरे-धीरे मौत का आंकड़ा बढक़र 3 तक पहुंच गया है। इधर गांव वालों के बीच जहां दहशत का माहौल है।

Health Alert: 11 दिन के अंदर पांच लोगों की मौत

गौरतलब है कि इनमें से दो एक ही परिवार के हैं। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है। लगातार गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच रही है और उन्हें जागरूक करने के साथ लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर भी लगा रही है जिससे की मौत का सहीं कारण पता लगाया जाए।
बता दें कि पिछले महीने दरभा के ही कोयेनार गांव में 11 दिन के अंदर पांच लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान भी यहां स्वास्थ्य विभाग पहुंचा, शिविर लगाकर जांचक की लेकिन मौत का सहीं कारण पता नहीं लग सका। अब मुंडागढ़ में इसी तरह की घटना के बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं।

ग्रामीण बोले मौत का कारण समझ नहीं आ रहा

गांव में लगातार मौत का आंकड़ा बढऩे के पीछे का कारण ग्रामीण समझ पा रहे हैं और न ही स्वास्थ्य विभाग। ऐसे में अंजान बीमारी का दहशत यहां के लोगों के चेहरों पर साफ देखा जा सकता है। Health Alert गांव वालों का कहना है कि अंजान बीमारी की चपेट में आने से कुछ ही दिनों के भीतर तीन लोगों की मौत हो चुकी है। विभाग ने मेडिकल कैंप जरूर लगाया है यहां बीमार लोगों की जांच की जा रही है और दवाएं भी दी जा रहीं है लेकिन अब तक मौत का सहीं सहीं कारण पता नहीं चल पा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Health: कैंप लगा कर बिना ऑपरेशन किए कहते थे हो गई ठीक आंखें, सरकार ने ऐसे शिविरों को किया बैन

बस्तर, सीएमएचओ, संजय बसाख ने पत्रिका से कहा कि जानकारी मिलने के बाद से लगातार गांव में जांच शिविर व स्वास्थ्य समेत अन्य अमला पहुंचा हुआ है। गांव में पानी व अन्य जगहों का सैंपल लिया गया है। वहीं बीमारी का पता लगाने के लिए पानी समेत अन्य चीजों का सैंपल लिया है और अब उसकी जांच की जाएगी।

10 दिन के अंदर 3 की हो गई मौत

Health Alert: दरअसल पिछले दिनों गांव में समडू की तबीयत बिगडऩे के बाद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी इलाज के दौरान पिछले दिनों मौत हो गई। इसी दौरान गांव के एक और व्यक्ति की मौत हो गई।
दो लोगों की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर यहां के लोगों की जांच शुरू की। शिविर में पता चला कि कुछ और की तबीयत खराब है। बीमार लोगों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराय गया था। इनमें एक की शुक्रवार को इलाज के दौरान चंपा की मौत हो गई।

Hindi News / Jagdalpur / Health Alert: इस नए वायरस का बढ़ता कहर! 11 दिन में पांच लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हडक़ंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.