यह भी पढें : Good News : नवा रायपुर में बनेगा CG होलसेल मार्केट हब, 1500 एकड़ में होगा तैयार, अस्पताल, फूड जोन और बैंक की होगी सुविधा बस्तर में उत्पादित कोदो-कुटकी व रागी की पहचान देश-दुनिया में बढ़ती जा रही है। नईदिल्ली में जी-20 सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को आयोजित है। जिसमें देशभर से विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। छत्तीसगढ़ से कृषि विभाग की ओर से लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में इन मिलेट्स व उससे बनने वाले खाद्य उत्पादों को भी प्रदर्शित किया जाएगा
यह भी पढें : CG Election 2023 : 14 सितंबर को PM मोदी के छत्तीसगढ़ आने की संभावना, रायगढ़ में कर सकते हैं जनसभा को संबोधित बस्तर ने किया प्रतिनिधित्वजी 20 सम्मेलन में कृषि विभाग की ओर से प्रदर्शनी में बस्तर को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। बस्तर व कांकेर की दो महिलाएं विभाग के अधिकारियों के साथ दिल्ली रवाना हो चुकी हैं। सम्मेलन में राष्ट्रध्यक्षों को बस्तर में उत्पादित मिलेट्स को भेंट किया जाएगा।
– राजीव श्रीवास्तव, उप संचालक, कृषि